Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी के नेता की सात मंजिला इमारत पर बुधवार को बुलडोजर चला. दावा किया जा रहा है कि बसपा के नेता ने लखनऊ विकास प्राधिकरण की जमीन पर अवैध रूप से अपार्टमेंट बना लिया है. हजरतगंज स्थित अपार्टमेंट में हुई कार्रवाई के बाद बसपा नेता फहाद भावुक दिखे और कहा कि आखिर जब यह बन रहा था तब कोई आपत्ति क्यों नहीं जताई गई.


प्राधिकरण के कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी फहाद ने सात मंजिला इमारत का काम जारी रखा, उन्हें चेतावनी दी गई थी. जब बीएसपी नेता के मकान पर कार्रवाई हो रही थी मौके पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के बड़े अधिकारी मौजूद थे. लेकिन खबर के मुताबिक एलडीए के अधिकारी भी इस अवैध निर्माण कार्य में शामिल हैं. एलडीए के स्थानीय अधिकारियों पर मामले में कार्रवाई भी हो सकती है क्योंकि यह उनके संज्ञान में था, फिर भी उन्होंने निर्माण नहीं रोका.


बिल्डिंग में 3 लोगों के घर
लखनऊ के इस अपार्टमेंट में 35-35 लाख की क़ीमत के 3 घर लेने वाले एक शख्स का कहना है कि अगर ये अपार्टमेंट अवैध है तो इसपर कार्रवाई किया जाना सही है. लेकिन जिन्होंने यहां घर लिया है वो अब कहां जाएं? उन्होंने आरोप लगाया कि बिल्डर्स पैसे लेने के बावजूद मकान हैंडओवर नहीं कर रहा था. पूछने पर आज कल कहकर टाला जाता था. ऐसे में एक करोड़ से ज़्यादा रुपये लगाने के बाद अगर उनका मकान गिराया जाएगा तो वो इसकी शिकायत लेकर मुख्यमंत्री के पास जाने की कोशिश करेंगे.


मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद 
मौके पर बसपा के कार्यकर्ता भी मौजूद हैं. जिसके मद्देनजर लखनऊ पुलिस की फोर्स भारी संख्या में वहां मौजूद है. हजरतगंज थाने की पुलिस और साथ में आसपास के थानों की पुलिस भी वहां मौजूद है. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें: UP Board Paper Leak: इन 24 जिलों में रद्द हुई 12वीं क्लास की अंग्रेजी की परीक्षा, सरकार ने बताई यह वजह