Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में दिवाली की छुट्टी पर गांव जा रहे एक परिवार पर दबंगों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया. मामले में पीड़ित पक्ष के कुछ सदस्य घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं मारपीट के बाद पीड़ित पक्ष ने सड़क जाम कर दिया. फिलहाल मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.


मारपीट का यह पूरा मामला एटा के बाग़वाला थाना क्षेत्र के गंजडुण्डवारा रोड का बताया रहा है. जहां गढ़नपुर नहर पर दबंगों ने पत्नी और बच्चों के साथ गुरुग्राम जा रहे अतुल तोमर और उनको छोड़ने जा रहे अमन तोमर के साथ जमकर मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. यह परिवार दिवाली मनाने गुरुग्राम से छुट्टी पर गांव आया था.


आक्रोशित परिजनों ने लगाया जाम


सूचना मिलने पर ग्रामीणों के साथ पहुंचे आक्रोशित परिजनों ने कई घंटे तक सड़क पर जाम लगाकर हंगामा काटा. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर जमकर नारेबाजी की और एटा के मारहरा सीट से विधायक बीरेंद्र लोधी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई. वहीं घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम को खोला गया. 


लूट और छेड़छाड़ का आरोप


घटना की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी सहित कोतवाली देहात बाग़वाला थाना और अन्य कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान पीड़ित के भाई प्रशांत तोमर ने राजेंद्र, अर्पित, भूरे, यादराम और अन्य पर लूट और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया.


मामले में हो रही कार्रवाई


एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि नगला धीमर के रहने वाले अतुल तोमर पत्नी लक्ष्मी और बच्चों के साथ गुरुग्राम जा रहे थे और अतुल का बड़ा भाई अमन उनको छोड़ने जा रहा था. इसी बीच गडनपुर की नहर के पास अतुल और अमन के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है. पीड़ितों ने आक्रोशित होकर थोड़ी देर के लिये जाम की स्थिति पैदा की है. इसमें एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.


यह भी पढ़ेंः 
UP Politics: सपा नेता भी उतरे स्वामी प्रसाद मौर्य के विरोध में, बोले- सत्ता की मलाई चाटने वाले...