सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना सरसावा क्षेत्र में दबंगों के हौसले बुलंद हैं. दबंगों ने बुजुर्ग दुकानदार की जमकर पिटाई की. बुजुर्ग के शोर मचाने पर जब घर की महिलाएं बीच-बचाव में आईं तो हमलावरों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा और उनको भी जमकर पीटा. आसपास के लोगों के शोर मचाने पर हमलावर मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.


महिलाओं को भी नहीं बख्शा
सहारनपुर के थाना सरसावा क्षेत्र में बुजुर्ग दुकानदार को अज्ञात बदमाशों ने पहले दबंगई दिखाई और उसके बाद बेरहमी से पीटा. बुजुर्ग की तरफ से शोर मचाने पर घर की महिलाएं बीच-बचाव में आ गईं. दबंगों ने दबंगई दिखाते हुए महिलाओं को भी नहीं बख्शा और उनकी भी जमकर पिटाई कर दी. मारपीट करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.


हिरासत में लिए गए 4 लोग
मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मारपीट और दबंगई का पूरा मामला पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. दबंगों की तरफ से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से घटना का संज्ञान लेते हुए 4 लोगों को हिरासत में लिया है.


ये भी पढ़ें:



कांग्रेस नेता बोले- राम मंदिर के नाम पर चंदा लेकर शराब पी जाते हैं बीजेपी के लोग, भड़के संत


क्या आप जानते हैं कि एक कमरे में भी की जा सकती है खेती, कर सकते हैं बंपर कमाई