Chandauli News: फोटो खींचने से मना किया तो दबंगों ने की भाई-बहन की पिटाई, सरसों का गर्म तेल फेंका
Chandauli News: दबंग लड़की की फोटो लेने की कोशिश कर रहा था, लड़की ने जब उसे ऐसा करने से रोका तो उसने अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ दोनों भाई-बहन की बुरी तरह पिटाई कर दी.
![Chandauli News: फोटो खींचने से मना किया तो दबंगों ने की भाई-बहन की पिटाई, सरसों का गर्म तेल फेंका bullies beat up brother and sister and threw hot mustard oil for refusing to take photo ann Chandauli News: फोटो खींचने से मना किया तो दबंगों ने की भाई-बहन की पिटाई, सरसों का गर्म तेल फेंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/8665789590fb9334286455a053c8415a1678553087889296_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli) में दुकान पर एक लड़की ने अपनी फोटो लेने और वीडियो (Video) बनाने से मना किया तो दबंगों ने भाई-बहन समेत पूरे परिवार की बुरी तरह पिटाई कर डाली. लड़की अपने भाई की दुकान पर बैठी थी तभी कुछ दबंग दुकान पर आए और उसकी फोटो लेने लगे. भाई-बहन ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने उनकी पिटाई कर डाली और दुकान पर रखे गर्म सरसों का तेल उन पर फेंक दिया, जिससे वो झुलग गए हैं.
चंदौली में बबुरी थाना क्षेत्र के उतरौत गांव में रोड पर एक सेठ जी की मिठाई और नाश्ते की दुकान है. सोमवार शाम को इस दुकान पर गांव का ही रहने वाला दबंग बीरेंद्र पहुंचा और दुकानदार से चाय मांगी. उस समय दुकान पर दुकानदार की बहन भी बैठी हुई थी, इसी दौरान दबंग उस लड़की की फोटो खींचने लगा और वीडियो बनाने लगा. इस पर दुकानदार ने उसे ऐसा करने से मना किया और कहा कि तुम ऐसा क्यों कर रहे हो, बहन की वीडियो और फोटो मत लो. इसी बात को लेकर दबंग भड़क गया.
दबंगों ने भाई-बहन समेत परिवार को पीटा
इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गई. इस बीच बीरेंद्र वहां से चला गया, लेकिन थोड़ी देर बार ही वो अपने परिवार और दोस्तों के साथ वहां दोबारा आ गया और फिर दुकान में जमकर तोड़फोड़ की. इसके बाद दबंगों ने दोनों भाई-बहन को बुरी तरह पीटा और पास रखे गर्म सरसों के तेल को महिला पर फेंक कर फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर गई और दबंगो की खोजबीन शुरू कर दी गई है. मारपीट में भाई-बहन घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए चकिया संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस पूरे मामले में पंड़ित दीनदयाल नगर के सीओ अनिरुद सिंह का कहना कि उतरौत गांव में चायपान की दुकान है. इस दुकान पर आया एक लड़का वहां बैठी महिला की फोटो ले रहा था, जिसको मना करने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. एक महिला का सरसों के गर्म तेल से कमर के नीचे का हिस्सा जल गया है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि दो आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)