दबंगों ने लाठी-डंडों से महिलाओं को पीटा, पिटाई का लाइव वीडियो हुआ वायरल
यूपी के रायबरेली में दो पक्षों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. विवाद हल हुए बिना ही एक पक्ष के लोगों ने निर्माण कार्य शुरू करवा दिया. निर्माण कार्य रोकने के लिए दूसरे पक्ष के लोग गए तो दबंगों ने लाठी-डंडों से उनकी पिटाई कर दी.
रायबरेली: जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक पक्ष की महिलाओं की पुलिस के सामने ही जमकर पिटाई कर दी. पिटाई का लाइव वीडियो वायरल हो गया. घटना के बाद पहुंची लालगंज पुलिस ने दबंगों पर कार्रवाई की तो दबंगों ने पुलिस के खिलाफ ही बोलना शुरू कर दिया. मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बरस गांव का है.
लाठी-डंडों से पीटा लालगंज थाना क्षेत्र के बरस गांव के राजपति और शिव विलास के बीच जमीन बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है. विवाद हल हुए बिना ही विपक्षी शिव विलास ने निर्माण कार्य शुरू करवा दिया. जिसको रोकने राजपति और उनके परिजन गए तो दबंगों ने लाठी-डंडों से राजपति और उनके परिजनों की पिटाई कर दी.
पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में लिया खास बात ये थी कि मारपीट के लेकर अंदेशा पहले से ही था, जिसे लेकर डायल 112 को पहले ही सूचना दी गई थी. वहां पुलिस के सिपाही मौजूद थे. लेकिन, दबंगों ने खाकी के सामने ही महिलाओं की जमकर पिटाई की. सूचना पर पहुंची लालगंज पुलिस ने आरोपी महिलाओं को हिरासत में लेकर शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया तो वहीं पुरुष मौके से फरार हो गए.
दबंगों ने पुलिस पर लगाया आरोप लालगंज कोतवाली पुलिस की कार्रवाई के बाद दबंगों ने पुलिस पर ही एक पक्ष को लेकर कार्रवाई का आरोप लगाना शुरू कर दिया. जबकि, इसके पहले भी इसी पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला बोला था. उस समय पुलिस ने दोनों पक्षों पर शांति भंग के आरोप में कार्रवाई की थी. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दबंगों को सख्त हिदायत दी है कि इस तरह की घटना दोबारा ना हो.
कानूनी कार्रवाई कर रही है पुलिस पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि, लालगंज में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जिसमें अधिकतर महिलाएं थी, मारपीट हो गई. जिसकी सूचना डायल 112 को दी गई. सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के सामने भी मारपीट हुई तो उन्होंने लालगंज से पुलिस फोर्स बुलाकर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया. कुछ लोग अभी फरार हैं. पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: