Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दबंगों ने दरोगा के बेटे से शराब की बोतल ख़रीद कर लाने को कहा और जब उसने इंकार कर दिया तो दबंगों ने उसे बुरी तरह मारा पीटा और उस पर कार चढ़ाते हुए टक्कर मार कर भगा गये. घायल को अस्पताल ले जाया गया जहाँ से उसे हायर सेंटर गुडगाँव रेफर कर दिया गया है. जहाँ उसकी हालात बेहद गंभीर बनी हुई है और वह कोमा में बताया जाता है. हमलावरों की कार पर यूपी सरकार लिखा हुआ था पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. घटना मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके की है.


मुरादाबाद के मझोला थाने के सामने ढाबे से पानी की बोतल लेने रुके कार सवार दरोगा के बेटे और भांजे को कुछ लोगों ने घेर लिया. आरोप है कि दोनों से आरोपी शराब की बोतल मांगने लगे. मना करने पर दबंगों ने उनके ऊपर कार चढ़ा दी, इसमें दोनों घायल हो गए. शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद और दो अज्ञात पर केस दर्ज किया है. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आशियाना कॉलोनी निवासी सतीश कुमार यूपी पुलिस में दरोगा हैं, उनका बेटा शिवम और शामली के कैराना थाना क्षेत्र के पावटी कला निवासी भांजा सोनू कुमार नोएडा में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.


पुलिस बदमाशों की तलाश जुटी
सोनू ने मझोला थाने में तहरीर देकर बताया कि छह सितंबर को रात करीब एक बजे वह ममेरे भाई शिवम और दोस्त दिपेश, इशान महरोत्रा, कुश यादव और मनू मित्तल के साथ नोएडा से घर आशियाना आ रहा था. मझोला थाने के सामने उन्होंने कार रोक ली और वहां ढाबे के पास स्थित खोखे से पानी की बोतल खरीदने लगे, उस समय वहां पर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कोर्ट रोड निवासी अलविन सिंह साथियों के साथ मौजूद था. अलविन ने अभद्रता की और वहां ढाबे पर गाड़ी रोकने का विरोध किया. साथ ही आरोपी ने छात्रों से शराब की बोतल मांगी या उसकी कीमत देने को कहा, पैसे देने से इन्कार करने पर आरोपियों ने कार से दोनों को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों घायल हो गए.


सीओ सिविल लाईन अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मझोला थाने में सम्बंधित धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया गया है और मामले की जाँच की जा रही है. आगे की वैधानिक कार्रवाई सबूतों के आधार पर की जाएगी.


ये भी पढ़ें: ताजमहल के आसपास धोखाधड़ी पर कसी जाएगी नकेल, दुकानदारों को लगाना होगा रेट लिस्ट