लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के फरमान के बाद राज्य सरकार ने अलग अलग विभागों में भर्ती की प्रक्रिया शुरु कर दी है. प्रदेश में सिंचाई विभाग में बड़े पैमाने पर जल्द भर्तियां की जाएंगी. इसके तहत सरकार 14000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सलेक्‍शन (यूपीएसएससी) इसे लेकर जल्द प्रक्रिया शुरु करने वाला है.


इन पदों के लिये होनी है भर्ती


इसके अलावा विभागीय स्तर पर कवायद शुरु कर दी गई है. आपको बता दें कि सिंचाई विभाग में खण्डीय, मण्डलीय और प्रमुख अभियन्ता कार्यालय संवर्ग के लिपिकों के अलावा सींचपाल, सींच पर्यवेक्षक, जिलेदार, कार्य पर्यवेक्षक, मुंशी, हेड मुंशी व नलकूप चालकों के साथ-साथ उप राजस्व अधिकारी के स्वीकृत पदों में से बड़े पैमाने पर रिक्त पद हैं, जिन पर जल्द ही नियुक्तियां होनी है.


इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट है. समूह ‘ग’ के जिन पदों पर नियुक्तियां होनी है, वह इस प्रकार हैं.


पदनाम रिक्तियां


लिपिक 2,375


सींचपाल 4,587


सींच पर्यवेक्षक 849


जिलेदार 430


कार्य पर्यवेक्षक 49


मुंशी 315


हेड मुंशी 38


नलकूप चालक 5,724


कुल 14,367


ये भी पढ़ें.


आगरा पुलिस के हत्थे चढ़े शराब तस्कर, हजारों लीटर कच्ची शराब-पैकिंग मैटेरियल बरामद