Bundelkhand Expressway: 6 घंटे में तय होगी चित्रकूट से दिल्ली की दूरी, 27 महीने में बनकर तैयार, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) उद्घाटन करेंगे. ये एक्सप्रेस-वे 27 माह में बनकर तैयार हो चुका है. इसकी नींव 2019 में पीएम मोदी द्वारा रखी गई.
UP News: योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले उच्च अधिकारियों ने निरीक्षण किया है. बुंदेलखंड के 7 जनपदों को जल्द ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सौगात मिलने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने जुलाई माह में इसका उद्घाटन करने के लिए जालौन आ रहे है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 27 माह में बनकर तैयार हो चुका है. झांसी मंडल के कमिश्नर अजय शंकर पांडेय, डीआईजी जोगिंदर सिंह ने जालौन की डीएम चांदनी सिंह और एसपी रवि कुमार के साथ मिलकर जालौन जनपद से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया.
6 घंटे में चित्रकूट से जा सकेंगे दिल्ली
इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी काम अधूरा रह गया हो उसको जल्द से जल्द पूरा करा लिया जाए. पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की नींव 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गई. बुंदेलखंड के लोगों के लिये यह बड़ी सौगात है. चित्रकूट से दिल्ली पहुंचने में लोगों को परेशानी नहीं होगी. अब चित्रकूट से दिल्ली का सफर 6 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. इसके पहले एक्सप्रेस-वे के काम का निरीक्षण करने के लिए समय-समय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आते रहे हैं.
UP Police में होंगी 40 हजार भर्तियां, योगी सरकार के मंत्री ने किया ये ऐलान
अधिकारियों ने लिया जायजा
अब बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पूरी तरीके से बनकर तैयार हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस एक्सप्रेस वे का जुलाई माह में शुभारंभ भी कर सकते हैं. जिसको लेकर झांसी मंडल के कमिश्नर अजय शंकर पांडेय, डीआईजी जोगिंदर सिंह ने जालौन की डीएम, एसपी के साथ मिलकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम देखा. काम लगभग पूरा हो चुका है. उन्होंने जो भी अधूरे पड़े काम हैं, उसको जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
जालौन की जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने बताया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनकर तैयार है, जल्द ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम प्रस्तावित है. उसकी तैयारी के लिए कमिश्नर झांसी और डीआईजी झांसी आये है. शासन को इस की सूचना दे दी गयी है, जनता को अगले महीने इसकी सौगात दे दी जायगी.
ये भी पढ़ें-
Shivpal Yadav News: शिवपाल यादव का छलका दर्द, इशारों में अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव पर बोला हमला