Bundelkhand Expressway Inauguration Highlight: PM मोदी ने किया बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, बोले- देश में बदल रही है अब यूपी की पहचान

UP Bundelkhand Expressway Inauguration Highlight: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन करेंगे.

ABP Live Last Updated: 16 Jul 2022 01:26 PM
बुंदेलखंड की हर चुनौती पर हमारी सरकार काम कर रही- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "बुंदेलखंड की एक और चुनौती को कम करने के लिए हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है. हर घर तक पाइप से पानी पहुंचाने के लिए हम जल जीवन मिशन पर काम कर रहे हैं."

देश में हो रही रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने की कोशिश- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है. ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है. इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है. रेवड़ी कल्चर वाले कभी आपके लिए नए एक्सप्रेसवे नहीं बनाएंगे, नए एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनाएंगे. रेवड़ी कल्चर वालों को लगता है कि जनता जनार्दन को मुफ्त की रेवड़ी बांटकर, उन्हें खरीद लेंगे. हमें मिलकर उनकी इस सोच को हराना है, रेवड़ी कल्चर को देश की राजनीति से हटाना है."

यूपी ने अच्छे-अच्छे राज्यों को भी पछाड़ दिया- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "जिस यूपी में सरयू नहर परियोजना को पूरा होने में 40 साल लगे. जिस यूपी में गोरखपुर फर्टिलाइजर प्लांट 30 साल से बंद पड़ा था. जिस यूपी में अर्जुन डैम परियोजना को पूरा होने में 12 साल लगे. जिस यूपी में अमेठी रायफल कारखाना सिर्फ एक बोर्ड लगाकर पड़ा हुआ था. जिस यूपी में रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री, सिर्फ डिब्बों का रंग-रौगन करके काम चला रही थी. उस यूपी में अब इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतनी गंभीरता से काम हो रहा है, कि उसने अच्छे-अच्छे राज्यों को भी पछाड़ दिया है."

बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा एक्सप्रेसवे- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तो 3-4 घंटे कम हुई ही है, लेकिन इसका लाभ इससे भी कहीं ज्यादा है. ये एक्सप्रेसवे यहां सिर्फ वाहनों को गति नहीं देगा, बल्कि ये पूरे बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा."

एक्सप्रेसवे का उपहार देते हुए मुझे विशेष खुशी मिल रही है- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "जिस धरती ने अनगिनत शूरवीर पैदा किए. जहां के खून में भारतभक्ति बहती है. जहां के बेटे-बेटियों के पराक्रम और परिश्रम ने हमेशा देश का नाम रौशन किया है. उस बुंदेलखंड की धरती को आज एक्सप्रेसवे का ये उपहार देते हुए मुझे विशेष खुशी मिल रही है."

बुंदेलखंड के सभी भाईयों और बहनों को बधाई- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी नए एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में बुंदेलखंड के सभी लोगों को बधाई दी है.

पीएम मोदी ने किया बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया है. इस दौरान मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम और बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद रहे.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर लगेंगे 7 लाख पौधे

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे' को हरा-भरा बनाने हेतु इसके दोनों किनारों पर 07 लाख पौधे लगाए जाएंगे. जनपदों से गुजरने वाला यह एक्सप्रेस-वे आवागमन में सुधार करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सहायक सिद्ध होगा."

कोरोना के बावजूद 28 महीने में पूरा हुआ काम- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पूरे बुंदेलखंड वासियों को हृदय से धन्यवाद देता हूं. कोरोना के बावजूद एक्सप्रेस-वे का काम 28 महीने में पूरा हुआ है."

एक्सप्रेस-वे क्षेत्र को नई पहचान दिलाएगा- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "बुंदेलखंड के कायाकल्प का संकल्प अब फलीभूत हो रहा है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड के विकास का जीवंत प्रमाण है. यह एक्सप्रेस-वे क्षेत्र को नई पहचान दिलाकर यहां औद्योगिक निवेश को आमंत्रित करने का नया माध्यम बनेगा."

बुंदेलखंड के वासियों को बधाई- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधन के दौरान कहा कि बुंदेलखंड वासियों को बधाई देता हूं. 'बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे' एवं 'इंडस्ट्रियल कॉरिडोर' के निर्माण से प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

बुंदेलखंड में पिछड़ेपन और कुशासन का अंत- सीएम योगी

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में पिछड़ेपन और कुशासन का अंत तथा विकास व सुशासन का उदय हुआ है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे विकास की रफ्तार को तेज कर इस क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का माध्यम बनेगा. यही है 'नए यूपी का नया बुंदेलखंड'.

Watch: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने जालौन पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे.





शुरू हुआ उद्घाटन कार्यक्रम

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कार्यक्रम शुरू हो चुका है. इस दौरान मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य भी मौजूद हैं.

मंच पर सीएम मोदी के साथ सीएम योगी और अन्य

पीएम नरेंद्र मोदी जालौन में मंच पर पहुंच चुके हैं. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य बीजेपी नेता भी हैं.

मंच पर पहुंचे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी जालौन में मंच पर पहुंच चुके हैं. वे थोड़ी देर में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे.

यूपी के सात जिलों से होकर गुजरेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे यूपी के सात जिलों से होकर गुजरेगा.

बुंदेलखंड का थोड़ी देर में मिलेगी एक्सप्रेस-वे की सौगात

बुंदेलखंड को पीएम नरेंद्र मोदी आज एक्सप्रेस-वे की सौगात देंगे.

एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से पहले जालौन में जश्न का माहौल

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से पहले जालौन में जश्न का माहौल है. 

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन खरीदने में खर्च हुआ था 2,200 करोड़

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण से पहले जमीन खरीदने में 2,200 करोड़ रुपए खर्च हुआ था.

थोड़ी देर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में जालौन स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे.

जालौन पहुंचे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घटान करने जालौन पहुंच गए हैं.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण में अनुमान से 13 फीसदी कम हुआ खर्च

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण में अनुमान से 13 फीसदी कम खर्च हुआ है.

आठ महीने पहले पूरा हुआ बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को 36 महीनों में बनाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन इस काम को आठ महीने पहले पूरा कर लिया गया है.

सपा का आरोप- क्वॉलिटी के साथ समझौता कर बना बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से पहले सपा ने ट्वीट कर लिखा, "सपा सरकार में डिजाइन हुए आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में हवाई पट्टी भी बनी, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में रनवे को नहीं मिली जगह. क्वॉलिटी के साथ समझौता कर बना बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे. बीजेपी सरकार का ये अधूरा एक्सप्रेस-वे, चित्रकूट तक भी नहीं पहुंचता. ये है बीजेपी का खोखला विकास."

थोड़ी देर में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी कानपुर एयरपोर्ट से जालौन के लिए निकल गए हैं. वे थोड़ी देर में पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. 

कानपुर एयरपोर्ट से जालौन के लिए निकले पीएम मोदी

कानपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना सहित कई बीजेपी नेताओं ने स्वागत पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. यहां से वे जालौन के लिए निकल गए हैं.

जालौन के लिए निकले पीएम मोदी और सीएम योगी

कानपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना सहित कई बीजेपी नेताओं ने स्वागत पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. यहां से वे जालौन के लिए निकल गए हैं.

मंच पर पहुंचे मंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक, मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी समेत कई मंत्री और सांसद मंच पर पहुंच गए हैं. 

मंच पर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक, मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी समेत कई मंत्री और सांसद मंच पर पहुंच गए हैं. 

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से पहले अखिलेश यादव का ट्वीट

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, "आधे-अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन की हड़बड़ी बताती है कि इसका डिजाइन भी ऐसे ही चलताऊ बना है. तभी डिफेंस कॉरिडोर के पास होने के बाद भी यहां बीजेपी सरकार, सपा काल में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी हवाई पट्टी न बना पाई. इसे चित्रकूट तक विकसित न करना दूरदृष्टि की कमी है." अखिलेश यादव ने अपने इस ट्वीट में एक फोटो भी शेयर की है. जिसमें मजदूरों को एक्सप्रेस-वे के अधूरे पड़े काम को करते दिखाई दे रहे हैं.

कानपुर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंच गए हैं. वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने जालौन जा रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया है.

28 महीने में पूरा हुआ है बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम

आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास होगा. इस एक्सप्रेस-वे का काम 28 महीने के भीतर पूरा कर लिया गया है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा

देहरादून को 'क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी' बनाने का अभियान शुरू

उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी हरेला पर्व के अवसर पर वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में कहा है कि देहरादून को क्लीन सिटी ग्रीन सिटी बनाने का अभियान शुरू किया गया है. संस्थाओं द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. ये कार्यक्रम अगले एक महीने तक चलेगा.

यूपी के कई जिलों में 18 और 19 जुलाई को भारी बारिश की संभावना

यूपी में उमस भरी गर्मी का कहर जारी है. हर दिन लोगों का बारिश का इंतजार बढ़ता जा रहा है. हालांकि अब मौसम विभाग ने राज्य में 18 और 19 जुलाई को कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. 

सुबह 11:30 बजे जालौन के कैथेरी गांव पहुंचेंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 11:30 बजे जालौन के कैथेरी गांव पहुंचेंगे, जहां वे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे.

फिर रुकी अमरनाथ यात्रा, सभी रास्ते बंद

खराब मौसम और भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा फिर रुक दी गई है. अभी से सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. 

पीएम मोदी 11:30 बजे में पहुंचेंगे कानपुर

पीएम नरेंद्र मोदी आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वे 11:30 बजे कानपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

मुंबई में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 365 नए मरीज

महाराष्ट्र में कोरोना के 2371 नए मरीज मिले, वहीं मुंबई में 365 नए मरीज मिले हैं और दो संक्रमितों की मौत हुई है.

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में मिले 2,371 नए कोरोना मरीज

महाराष्ट्र में कोरोना के 2371 नए मरीज मिले, वहीं मुंबई में 365 नए मरीज मिले हैं और दो संक्रमितों की मौत हुई है.

देहरादून, हरिद्वार, टिहरी में भारी बारिश की संभावना

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा है कि उत्तराखंड में 18 जुलाई को बारिश में बढ़ोत्तरी होगी. कई जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. 19-20 जुलाई को कुमाऊं क्षेत्र की कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. देहरादून, हरिद्वार, टिहरी में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.

उत्तराखंड में 18 जुलाई को भारी बारिश की संभावना

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा है कि उत्तराखंड में 18 जुलाई को बारिश में बढ़ोत्तरी होगी. कई जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. 19-20 जुलाई को कुमाऊं क्षेत्र की कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. देहरादून, हरिद्वार, टिहरी में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.

मऊ में मुठभेड़ में 8 शातिर बदमाश गिरफ्तार

यूपी के मऊ जनपद में पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई. जिसमें आठ शातिर बदमाशो गिरफ्तार किए गए हैं. बदमाशों के कब्जे से चोरी की 13 मोटरसाईकिल, तीन पिस्टल और रिवाल्वर सहित कुल 6 अवैध असलहा और 9 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में ड्रोन से हो रही निगरानी

हरिद्वार: कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए हैं. हरिद्वार के सिटी एसपी एसके सिंह ने बताया है कि इस तरह के आयोजन में हमेशा पुलिस फोर्स सतर्क रहता है. हमारे पास CCTV का पूरा जाल बिछा हुआ है. जिसकी मदद से मेला क्षेत्र की निगरानी की जाती है. इस बार ड्रोन से भी निगरानी करेंगे.

Watch: उज्जैन में बाबा महाकाल में सावन के दूसरे दिन उमड़े श्रद्धालु

उज्जैन: सावन माह के दूसरे दिन महामंडलेश्वर ईश्वरानंद स्वामी महाराज के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कावड यात्री उज्जैन बाबा महाकाल का अभिषेक पूजन करने पहुंचे. यात्रा का शुभारम्भ शनि मंदिर स्थित त्रिवेणी संगम से हुआ. यात्रा करीब 1 किलोमीटर लंबी थी.

पटना AIIMS में कोरोना से 3 की मौत

गुरुवार शाम से शुक्रवार तक पटना एम्स में कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई है.

पीएम मोदी के कानपुर दौरे से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर आ रहे हैं. इससे पहले कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है. पुलिस ने बताया कि ट्रक और डंफर के रूट में बदलाव किए गए हैं. 

बिहार में कोरोना पॉजिटिव हुआ तीन महीने का बच्चा

बिहार में बीते 24 घंटों के दौरान 460 कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं. जिसमें एक तीन महीने का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

बिहार में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 460 नए मरीज

बिहार में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना के 460 नए मामले सामने आए हैं.

अनंत सिंह को सजा होने के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरू

अनंत सिंह को कोर्ट से सजा होने के बाद बिहार की सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

आज कानपुर में रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर आ रहे हैं. पीएम के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस दौरान कानपुर में मौजूद रहेंगे.

यशवंत सिन्‍हा को समर्थन देने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर साधा निशाना

केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने यशवंत सिन्‍हा को समर्थन देने की घोषणा करने वाली समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को बताया पारस पत्थर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा, "बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड के लिए साबित होगा, पारस पत्थर."

बुंदेलखंड के सामाजिक और आर्थिक विकास को गति देगा एक्सप्रेस-वे- सीएम योगी

बुंदेलखंड के उद्घाटन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, "PM नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से आज प्रदेश के चहुंमुखी विकास में अभूतपूर्व भूमिका निभाने जा रहे 'बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे' का उद्घाटन होगा. यह एक्सप्रेस-वे 'नए भारत के नए उत्तर प्रदेश' में समृद्ध बुंदेलखंड के सामाजिक और आर्थिक विकास की ऐतिहासिक गति का कारक बनेगा."

मध्य प्रदेश में आफत की बारिश में जारी

मध्य प्रदेश में कई दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. इससे कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है.

जम्मू कश्मीर संयुक्त प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी

जम्मू कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन ने जम्मू एंड कश्मीर कंबाइंड कांपटीटिव प्रिलिम्स एग्जाम 2022 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का आज उद्घाटन करेंगे PM नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. सात जिलों को कनेक्ट करने वाला ये एक्सप्रेसवे केवल 28 महीनों में बनकर तैयार हुआ है.

बादल फटने के बाद आज से फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा

खराब मौसम और बादल फटने के बाद आज से बालटाल और पहलगाम दोनों तरफ से अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू हो गई है.

ग्वालियर में सरपंच प्रत्याशी के जुलूस में चली गोली, 1 की मौत

ग्वालियर के एसएसपी अमित सांघी ने बताया है कि थाना पिछोर अंतर्गत गजापुर में आज एक सरपंच प्रत्याशी का जुलूस निकल रहा था. जिस दौरान जीते हुए पक्ष और हारे हुए पक्ष के बीच झगड़ा हुआ. गोली लगने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई. 6-7 लोगों के नाम सामने आए हैं. मामला दर्ज़ करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

लाजपत नगर फ्लाईओवर पर आंखों में मिर्च पाउडर फेंक कर हुई डकैती

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर फ्लाईओवर पर एक डकैती हुई. दो बाइक पर सवार चार लोगों (आरोपी) ने ऑटो रिक्शा में यात्रा कर रहे लोगों की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक कर उनसे 30-40 लाख रुपये लूट लिया. लूट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

पटना, बेगूसराय, लखीसराय, गया, नालंदा में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के 13 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है. राज्य के 13 जिलों में पटना, बेगूसराय, लखीसराय, गया, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, नवादा, भागलपुर, बांका, खगड़िया, जमुई और मुंगेर शामिल है.

बिहार के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के 13 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है. सोमवार तक राज्य के अररिया और किशनगंज में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है

बिहार के अररिया और किशनगंज में भारी वर्षा की संभावना

मौसम विभाग ने बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के 13 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है. सोमवार तक राज्य के अररिया और किशनगंज में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है

महाराष्ट्र में भारी बारिश से अब तक 102 की मौत

महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण राज्य के अलग-अलग इलाकों में 1 जून से अभी तक 102 लोगों की मौत हो गई है.

आज पीएम मोदी करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. 

बैकग्राउंड

Bundelkhand Expressway Inauguration Highlight: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे और सुबह लगभग 11:30 बजे जालौन (Jalaun) जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री द्वारा 29 फरवरी, 2020 को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था. इस एक्सप्रेसवे का काम 28 महीने के भीतर पूरा कर लिया गया है. अब इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा. 


कुल 296 किलोमीटर लंबे इस चार लेन वाले एक्सप्रेसवे का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के तत्वावधान में लगभग 14,850 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. माना जा रहा है कि आगे चलकर इसे छह लेन तक भी विस्तारित किया जा सकता है. यह एक्सप्रेसवे चित्रकूट जिले में भरतकूप के पास गोंडा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-35 से लेकर इटावा जिले के कुदरैल गांव तक फैला हुआ है. जहां यह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के साथ मिल जाता है.


यह एक्सप्रेसवे सात जिलों यानी चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से होकर गुजरता है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे इस इलाके की कनेक्टिविटी में सुधार के साथ-साथ आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा, जिसके परिणामस्वरूप स्थानीय लोगों के लिए हजारों रोजगार का सृजन होगा. बांदा और जालौन जिलों में इस एक्सप्रेसवे के समीप औद्योगिक कॉरिडोर बनाने का काम पहले ही शुरू हो चुका है. 


माना जा रहा है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे इस इलाके की कनेक्टिविटी में सुधार के साथ-साथ आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा. इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के ढेरों अवसर सृजित होंगे. बांदा और जालौन जिलों में इस एक्सप्रेसवे के समीप औद्योगिक कॉरिडोर बनाने का काम पहले ही शुरू हो चुका है. जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षाकर्मियों द्वारा जिला मुख्यालय उरई के सभी होटल एवं रेस्टोरेंट पर सघन जांच पड़ताल अभियान चलाया जा रहा है.


उन्होंने बताया कि लोकार्पण स्थल पर होने वाली जनसभा में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को पहुंचने की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. इसके लिए ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान से लेकर अन्य उच्च अधिकारी भी तैयारी में लगे हैं. उनका कहना था कि लाभार्थियों को जनसभा स्थल पहुंचने में दिक्कत ना हो इस को ध्यान में रखकर पूरे जनपद की नगर पालिका एवं नगर पंचायत मुख्यालय पर भी रोडवेज की बसें उपलब्ध करवाई गई है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.