Bundelkhand Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और यूपी (UP) के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसको लेकर जालौन (Jalaun) की डीएम प्रियंका निरंजन (DM Priyanka Niranjan) और एसपी रवि कुमार (SP Ravi Kumar) ने एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया और अधिकारियों से बात की, ताकि काम के बारे में सरकार को जानकारी दी जा सके, जिससे एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ जल्द से जल्द हो और लोगों के लिए इसे खोला जा सके. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से दिल्ली आना-जाना और हो जाएगा.
गौरतलब है कि चित्रकूट से औरैया तक बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण से 6 जिलों के लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी. बुंदेलखंड के आस-पास के जिले के लोग इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा होने पर कम समय में दिल्ली की दूरी तय कर सकेंगे. इस एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और इसको 2022 तक पूरा किए जाने की बात कही थी. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम लगभग पूरा हो चुका है, जिसका कई बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी निरीक्षण कर चुके हैं.
लाइटिंग का काम भी लगभग हो चुका है पूरा
वर्तमान में काम की क्या स्थिति है, इसका निरीक्षण करने के लिए शनिवार को जालौन की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक रवि कुमार एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे, जहां उन्होंने काम की समीक्षा की और अधिकारियों से इसके बारे में जानकारी ली. इस दौरान अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि एक्सप्रेस-वे का काम पूरा हो चुका है, लाइटिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द से जल्द इसको जनता के लिए समर्पित कर दिया जाएगा.
350 किलोमीटर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की लंबाई
निरीक्षण और अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद डीएम ने इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी है और जल्द ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ पीएम मोदी और सीएम योगी कर सकते हैं. चित्रकूट, बांदा, महोबा, झांसी, हमीरपुर और जालौन से निकले इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 350 किलोमीटर है, जो सीधा लखनऊ एक्सप्रेस-वे और दिल्ली से जोड़ता है. इस एक्सप्रेस-वे के पूरे होने से दिल्ली तक कम समय में लोग पहुंच पाएंगे. निरीक्षण करने के बाद जालौन की डीएम ने बताया कि एक्सप्रेस-वे का पूरा काम हो चुका है, जहां पर लाइटिंग की व्यवस्था की जानी थी, वह भी काम लगभग अंतिम दौर में है, जल्दी इसका शुभारंभ होगा.
ये भी पढ़ें-
श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद के प्रमुख वादी को मिली धमकी, आगरा जामा मस्जिद के अध्यक्ष पर लगाया आरोप