Bundelkhand Expressway Toll Tax: अगर आप बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर अपनी कार, बाइक वे दूसरे वाहनों से मुफ्त में फर्राटा भर रहे थे तो ये खबर आपके लिए है. अब से इस एक्सप्रेस वे से गुजरने के लिए आपको टोल टैक्स चुकाना है. 26 जुलाई को यूपीडा के सीईओ ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स का उद्घाटन कर दिया है. इसके तहत कार, दोपहिया वाहन समेत भारी वाहनों के लिए भी टोल टैक्स तय कर दिया गया है. यानी अब अगर आपको इस एक्सप्रेस वे से गुजरना हो तो उसके लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साल पहले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था. इसकी लंबाई 296 किमी है. पिछले एक साल से अब तक इस एक्सप्रेस वे पर लोग फ्री में आवाजाही कर रहे थे. लेकिन अब से ऐसा नहीं हो पाएगा. यहां से गुजरने वाले लोगों को टोल टैक्स की तय कीमतें अदा करनी पड़ेगी. इसके लिए अधिकतम दूसरी तय करने वाले वाहनों को एक तरफ से 600 रुपये से लेकर 3900 रुपये तक का टोल टैक्स चुकाना होगा. इसमें टोल टैक्स के लिए कार, दोपहिया और भारी वाहनों के लिए अलग-अलग दरें तय की गई हैं. 


जानें कितना चुकाना होगा टोल टैक्स


बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स वसूलने का काम इंद्रदीप कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है. कंपनी का यूपीडा से करार हो गया है. ये वहीं कंपनी है जो आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भी टोल टैक्स वसूलती है. नए करार के बाद ये कंपनी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स लेने का काम करेगी. इसके लिए एक्सप्रेश वे पर 13 प्लाजा बनाए गए हैं. जिसमें से 6 टोल और 7 रैंप प्लाजा हैं. नए टोल टैक्स के तहत कार को 2.05 रुपये प्रति किमी और बाइक को 1 रुपये प्रति किमी के हिसाब से टोल टैक्स देना होगा. अधिकारियों के मुताबिक यहां से रोजाना 1000 वाहन गुजरते हैं. 


ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी के सर्वे पर स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, कहा- 'हिन्दू मंदिरों की भी हो जांच, बौद्ध मठों को तोड़कर बने'


 


 



बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स का उद्घाटन 26 जुलाई को यूपीडा के सीईओ के द्वारा कर दिया गया है। अब इस एक्सप्रेसवे से गुजरने के लिए आपको टोल टैक्स की कीमतें अदा करनी होंगी। हल्के वाहनों से लेकर भारी वाहनों के लिए 600 रुपए से लेकर 3900 रुपए के बीच टोल टैक्स तय किया गया है। इतना ही नहीं अब बाइक से सफर करने वालों को भी 1 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स देना होगा।