प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम लगभग पूरा हो चुका है. अगले महीने यानी जुलाई में PM मोदी इसका उद्धघाटन कर सकते हैं. बता दें कि 29 फरवरी 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) का शिलान्यास किया था. यह एक्सप्रेस वे चित्रकूट से शुरू होकर बांदा, महोबा, हमीरपुर और जालौन होते हुए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जोड़ते हुए दिल्ली पहुंचेगा.  


थोड़ा ही काम बाकी रह गया है
296 किलोमीटर कि यह दूरी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के माध्यम से सिर्फ 5 घंटे में तय की जा सकेगी. एक्सप्रेस वे पर लगी स्ट्रीट लाइटों में सिर्फ विधुत कार्य बाकी रह गया है और कुछ जगहों पर रंगाई पुताई का काम रह गया है जिसको तेजी के साथ कार्य पूरा किया जा रहा है. 


Presidential Election 2022: BSP को BJP की 'बी' टीम बताए जाने पर भड़की मायावती, विरोधियों को दिया करारा जवाब


साबित होगा बहुत फायदेमंद 
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के बन जाने के बाद बुंदेलखंड वासियों के लिए यह काफी फायदेमंद साबित होगा. बुंदेलखंड से दिल्ली के जुड़ जाने के बाद यहां रोजगार सृजित होंगे जिससे यहां कई उद्योग भी लगेंगे. इसकी वजह से क्षेत्र में खूब विकास होगा. अब बुंदेलखंड वासियों को एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण का इंतजार है. ऐसा माना जा रहा है कि अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण कर सकते हैं.


जिलाधिकारी ने क्या बताया
चित्रकूट के जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला का कहना है कि, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम पूरा हो चुका है. इसका उद्धघाटन अगले महीने PM मोदी कर सकते हैं जिसके बाद यह एक्सप्रेस-वे शुरू हो जाएगा. इसके चालू होने पर क्षेत्र के विकास रोजगार और उद्योग में चार चांद लगेंगे. यह एक्सप्रेस वे चित्रकूट से प्रारंभ होगा, जो चित्रकूट जनपद के 10.2 किलोमीटर बाघे नदी तक है, जिसमें फ्लाईओवर और पुलिया जैसे अन्य काम लगभग पूरे हो चुके हैं. जो काम बचा है उसे तेजी के साथ किया जा रहा है .


Bypolls Results 2022 Live: शुरू हुई मतगठना, शुरूआती रुझानों में सपा के धर्मेंद्र यादव आगे, 1000 वोट की बढ़त