(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bundelkhand News: बुंदेलखंड में कर्ज चुकाने के लिए पिता ने करना चाहा बेटी का सौदा, युवती ने लगाई सीएम से गुहार
UP News: यूपी के बुंदेलखंड में कलयुगी पिता ने कर्ज चुकाने के लिए अपनी बेटी का सौदा करना चाहा. जिसके बाद बेटी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
Budelkhand News: बुंदेलखंड से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कलयुगी पिता ने कर्ज चुकाने के लिए अपनी बेटी का सौदा करना चाहा. पीड़ित बेटी ने जालौन पुलिस से शिकायती पत्र देते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. बता दें कि यह पूरा मामला जालौन का है जहां पर पीड़िता अपने प्रेमी के साथ उरई के एक मोहल्ले में रह रही थी. इस दौरान उसके पिता ने महोबा थाने में मुक़दमा दर्ज करा दिया. महोबा पुलिस इसकी पूछताछ को लेकर जालौन पहुंची. जिसके बाद प्रेमी जोड़ों ने साथ आकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई है. प्रेमी जोड़ों ने बताया कि हम दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
जालौन के उरई में दोनों ने शादी कर एसपी जालौन रवि कुमार से न्याय और सुरक्षा देने की गुहार लगाई है. पीड़िता ने अपने पिता पर संगीन आरोप लगाए. पीड़िता ने बताया कि उसके पिता कर्ज चुकाने के लिए उसका सौदा करना चाहते थे और कर्ज मांगने वाला घर आया था लेकिन कर्ज चुकाने के लिए मेरे पिता ने शादी का सौदा कर हां कर दी. जबकि में शादी नही करना चाहती हूं. अब मैंने अपने प्रेमी से शादी कर ली है.
सीएम से लगाई सुरक्षा की गुहार
पीड़िता ने एसपी जालौन रवि कुमार समेत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी सुरक्षा की गुहार लगाई है. उसने बताया कि मेरे पिता ने महोबा में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है जो पूरी तरह गलत है. मेरे पिता और चाचा अपराधी किस्म के लोग हैं जो मुझे जान से मार भी सकते हैं. लड़का और लड़की दोनों महोबा जिले से ही ताल्लुक रखते है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि एक लड़की हैं जिन्होंने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह महोबा की रहने वाली है. उसके पिता ने महोबा में उसके खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करा दिया है. पीड़िता को जानकारी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें:-
Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी पर एमपी-एमएलए कोर्ट में आरोप तय, जानिए- क्या है मामला