Bundelkhand News: महोबा में सड़क हादसे में घायल छात्राओं का अंधेरे में इलाज, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में लगाए गए टांके
UP News: यूपी के बुंदेलखंड में घायलों का इलाज अंधेरे में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में किया जा रहा है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है.
![Bundelkhand News: महोबा में सड़क हादसे में घायल छात्राओं का अंधेरे में इलाज, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में लगाए गए टांके Bundelkhand News Treatment of girl students injured in road accident in the dark ANN Bundelkhand News: महोबा में सड़क हादसे में घायल छात्राओं का अंधेरे में इलाज, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में लगाए गए टांके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/31/43fb6407a01f6aa5620004f818e2df281659248528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bundelkhand News: बुंदेलखंड के महोबा में स्वास्थ्य सेवाएं इस कदर बदहाल है कि मोबाइल और टॉर्च टॉर्च की रोशनी में अस्पताल के डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. घायलों को अंधेरे में ही इलाज कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. अस्पताल में यह लापरवाही लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी है. उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग में कमी को सही करने की लाख कोशिश कर रही हो लेकिन महोबा में स्वास्थ्य विभाग की तस्वीर बदलती नहीं दिखाई दे रही.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ताजा मामला जनपद के पनवाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां पर घायलों का इलाज अंधेरे में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में किया जा रहा है. पनवाड़ी थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर पर ई रिक्शा में स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मार दी और इस सड़क हादसे में ई रिक्शे में बैठकर कोचिंग जा रही छात्राएं और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें कि किल्हौवा गांव निवासी दृगपाल ई रिक्शा चलाकर अपना गुजर बसर करता है. रोजाना की तरह वह अपने गांव से कोचिंग पढ़ने वाली छात्राओं को लेकर पनवाड़ी कस्बा जा रहा था.जैसे ही ई रिक्शा पनवाड़ी थाना क्षेत्र के छतेसर के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे ई रिक्शे में बैठीं छात्राएं नैंसी, सोनम, समीक्षा, प्रीति सहित रिक्शा चालक भी घायल हो गया.
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामने
सभी घायलों को इलाज के लिए पनवाड़ी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन यहां तो हद हो गई और पूरी तरीके से चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था देखने को मिली. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल छात्राओं और रिक्शा चालक को अंधेरे में ही इलाज कराने के लिए मजबूर होना पड़ा. यहीं नहीं डॉक्टर द्वारा मोबाइल की टॉर्च रोशनी में इलाज करते देखा जा रहा है. घायलों के टांके लगाने का काम भी मोबाइल टॉर्च की रोशनी में किया गया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ना तो लाइट की व्यवस्था है और ना ही जनरेटर और इनवर्टर लगाया गया है. इसके चलते यहां आने वाले घायलों और मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और उनकी जिंदगी के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है. यह लापरवाही आम जनमानस में चर्चा का विषय बनी हैं तो लोगों में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को लेकर नाराजगी भी है.
ये भी पढ़ें:-
Basti: नगर परिषद में बड़ा घोटाला, कर्मचारियों का PF काटा लेकिन खाते में नहीं किया जमा
Gonda News: घाघरा नदी का बढ़ा जलस्तर, गोंडा में एल्गिन ब्रिज पर खतरे के निशान के करीब बह रही नदी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)