Burhanpur News: मां ने नाबालिग बेटी पर लगाया 50 रुपए की चोरी का आरोप, पिटाई के डर से तीन सगी बहनें मुंबई फरार
पिता के डर से गोरखपुर की रहने वाली तीन सगी बहनें मुंबई फरार हो गईं दरअसल मां ने बेटी पर 50 रुपये की चोरी का आरोप लगाया था और पिता से पिटवाने की बात कही थी.
Gorakhpur News: कम उम्र में ही अपनी माता पिता का कहना ना मानना आजकल के बच्चों में आम सा हो चला है. अगर कुछ माता पिता द्वारा डांट दिया जाए तो बच्चों को बुरा भी लग जाता है ऐसी ही एक घटना सामने आई है गोरखपुर से जहां मां ने अपनी नाबालिग बेटी पर 50 रु की चोरी का आरोप लगाया तो पिता के डर से तीन सगी बहने घर से भाग खड़ी हुई.
दरअसल यह घटना है गोरखपुर की जहां पर एक मां ने बेटी पर 50 रूपए चोरी का आरोप लगाया तो आहत बेटी ने घर से भागने का मन बना लिया तो वहीं बड़ी बहन का साथ उसकी दो छोटी बहनों ने भी दिया और तीनों कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर मुंबई के लिए निकल गई. गुरूवार रात 10.30 बजे आरपीएफ पुलिस को सूचना मिलने पर तीनों बहनों को मध्यप्रदेश के बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर उतार कर तीनों बहनों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द करने के बाद उन्हें वन स्टाप सेंटर में काउंसलिंग के लिए भेजा गया है.
नाबालिग लड़की का कहना है कि उसका अपनी मां से झगड़ा हुआ था कुछ दिन पहले गलती से सब्जी उसके स्कूल बैग में रख दी थी और अब घर में से 50 रु गुम हुए तो मां उसपर चोरी का इल्जाम लगा रही थी कह रही थी की जब तुम सब्जी चुरा सकती हो तो रु भी चुराए होंगे. पापा को बताकर पिटवाने की बात कह रही थी इसलिए पापा के डर से मम्मी के पर्स में से 500रु लेकर मुंबई के लिए रवाना हो गए थे लेकिन हमे यहां पुलिस द्वारा उतार लिया गया.
वहीं बुरहानपुर के चाईल्ड लाइन की प्रशासक रेखा भोंडवे ने बताया कि गोरखपुर की रहने वाली 12 से 16 साल की तीन युवतियां अपनी मां से नाराज होकर और पिता के डर से घर से भाग निकली थी जिन्हे आरपीएफ की टीम द्वारा सूचना पर बुरहानपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन में से तीनो बहनों को उतार हमारे पास भेजा था. बच्चियों को उनके परिजन से बात करवा दी गई है. वह उन्हें लेने के लिए आ रहे हैं. फिलहाल उन्हें वन स्टाप सेंटर भेज दिया गया है जहां उनकी काउंसलिंग कर उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: