कौशांबी. शादी से इनकार पर खुद को आग लगाने वाली युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई है. युवती का प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा था. 22 वर्षीय युवती ने बीती रात दम तोड़ दिया.


बता दें कि सैनी थाना क्षेत्र में 22 साल की युवती ने दो दिन पहले प्रेमी द्वारा शादी से इनकार किये जाने के बाद खुद को आग के हवाले कर दिया था. घटना के बाद पुलिस ने युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. बाद में उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भेज दिया गया था जहां उसकी मौत हो गयी.


अलग-अलग संप्रदाय के था प्रेमी युगल
बताया जा रहा है कि प्रेमी समुदाय अलग-अलग संप्रदाय का था. युवती का थाना क्षेत्र के सिराथू कस्बा निवासी अच्छे सोनकर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. अच्छे सोनकर ने 24 दिसंबर को युवती के साथ शादी से इनकार कर दिया था. पुलिस ने बताया कि शादी से इनकार किये जाने के बाद युवती ने केरोसिन छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया था. उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल भेज दिया. बीती रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.


पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने अच्छे सोनकर के खिलाफ केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. उन्होंने बताया कि मामले में कार्यवाही की जा रही है.


ये भी पढ़ें:



कासगंज में कोहरे का कहर, ईंटों के ढेर से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन बारातियों की मौत


मुजफ्फरनगर: लूट की वारदात से पहले ही पकड़ा गया शातिर बदमाश, पुलिस की गोली से हुआ घायल