नेपाल जा रही बस का यमुना एक्सप्रेस-वे पर फटा टायर, चालक समेत दर्जन भर यात्री हुए घायल
बस असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें ड्राइवर श्याम के पैर में चोट आई।परिचालक सागर पुत्र कालू निवासी नेपाल ने बताया के यह बस एशियन ट्रैवल्स से हर सप्ताह काठमांडू के लिए चलती है।
अलीगढ़, एबीपी गंगा। दिल्ली से काठमांडू जा रही यात्री बस का गुरुवार की सुबह टप्पल के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर टायर फट गया। इससे बस डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में घायल चालक को नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हदसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें भी आईं हैं।
डिवाइडर से टकराई बस
बस दिल्ली के मदनपुर किला से सुबह 8 बजे काठमांडू नेपाल के लिए रवाना हुई थी। बस में 36 यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक टप्पल क्षेत्र के गांव देवाका के निकट यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस का टायर फट गया। इससे बस का संतुलन बिगड़ गया।
ड्राइवर के पैर में आई चोट
बस असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें ड्राइवर श्याम के पैर में चोट आई।परिचालक सागर पुत्र कालू निवासी नेपाल ने बताया के यह बस एशियन ट्रैवल्स से हर सप्ताह काठमांडू के लिए चलती है। बस निर्धारित समय से ही दिल्ली से चली थी, लेकिन टायर फटने से हादसा हो गया।
पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई सूचना
यमुना एक्सप्रेस-वे की पेट्रोलिंग गाड़ी ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर पीआरवी गाड़ी मौके पर पहुंची। घायल चालक श्याम (35) निवासी नौविसे जिला धाधिग काठमांडू नेपाल को नोएडा के कैलाश हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। परिचालक ने बताया कि बस यात्रियों को अन्य वाहनों की सहायता से गंतव्य को भेज दिया है।