आगरा, एबीपी गंगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण एक वोल्वो बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



ये हादसा थाना फतेहाबाद के गांव सिकरारा के पास हुआ है। वोल्वो बस आगरा से लखनऊ जा रही थी। जिसमें करीब 35 से 40 यात्री थे । बताया जा रहा है कि सोमवार को कोहरे के कारण विजिविलिटी कम थी। जिस वजह से ये हादसा हुआ।



वहीं, सड़क हादसे की शिकार बस को क्रेन से उठाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन कोहरे के चलते राहत कार्य में दिक्कत हो रही है । 112 पीआरवी, थाना पुलिस , क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद और ट्रैफिक पुलिस मौके पर मौजूद हैं।


इससे पहले कन्नौज में भी बस और ट्रक की टक्कर के चलते बड़ा हादसा हो गया था, जिसमें बस आग का गोला बन गई थी। इस भयानक हादसे में 20 लोग जिंदा जल गए थे। हादसा इतना भयानक था कि कई यात्रियों को बस से बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।


यह भी पढ़ें:


Mudde Ki Baat: छपाक और फिर सबकुछ तबाह...देखिए गोरखपुर के खौफनाक एसिड कांड की दर्दभरी दास्तां


कन्नौज हादसा- लापता यात्रियों की लिस्ट जारी