(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कन्नौज: दिल्ली जा रही मजदूरों से भरी बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर पलटी, 40 लोग घायल
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मजदूरों से खचाखच भरी स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 40 मजदूर घायल हो गए हैं.
कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मजदूरों से खचाखच भरी स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 40 मजदूर घायल हो गए हैं. इनमें से 26 मजदूरों को ज्यादा चोट आई हैं. उन्हें इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
बिहार से दिल्ली आ रहे थे प्रवासी मजदूर कोरोना काल में हुए लॉकडाउन के कारण सभी मजदूर बिहार में अपने-अपने घरों को चले गए थे. रोजगार की तलाश में ये लोग दिल्ली आ रहे थे. बताया जा रहा है कि बस में 100 से भी ज्यादा मजदूर सवार थे.
चालक व क्लीनर हादसे के दोषी! घायल मजदूरों ने हादसे का जिम्मेदार बस चालक व क्लीनर को ठहराया है. इनका कहना है कि दतिया से बस चालक 84 सवारी लेकर चला था, लेकिन उसने रास्ते से बस में भूसे की तरह सवारी भर ली. बस चालक ने किसी से 1 हजार तो किसी से 2 हजार रुपये किराया लिया. यही नहीं, मजदूरों का आरोप है कि बस चालक नशे में था. जिस वजह से ये हादसा हो गया. उधर, हादसे की सूचना मिलते ही रिख थाना पुलिस मौके पर पहुच गयी. घायलों को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया.
ये भी पढ़ें:
लखनऊ हाईवे पर खाई में गिरी बेकाबू स्कॉर्पियो, तीन लोगों की मौत, चार घायल
यूपी: मथुरा में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में गई चार लोगों की जान, 8 घायल