उधम सिंह नगर, एबीपी गंगा। उधम सिंह नगर के काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम पैगा के पास तेज रफ्तार एक बारात बस बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर ग्राम पैगा के जूनियर स्कूल परिसर में खड़ा करा दिया गया है। इस दुर्घटना के बाद करीब दो घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा, जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


दरअसल, ग्राम अदलपुर सलारपुर थाना डिलारी तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी नवी हसन पुत्र अहमद हसन का आइटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम धीमरखेड़ा के चौबे जी का मजरा निवासी शहनाज पुत्री मोहम्मद युनुस के साथ निकाह तय था। नवी की बारात निर्धारित तिथि के अनुसार आज दिन में बस संख्या UP 16 AT 4365 से लड़की के यहां आई थी। निकाह के बाद रात बारात लेकर लौटते समय बस ग्राम पैगा में सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इससे चीख पुकार मचने लगी। मौका पाकर बस चालक फरार हो गया। बस पलटने से जाम लग गया। सूचना पर आनन-फानन में पैगा पुलिस चौकी इंचार्ज चंदन सिंह बिष्ट और सीओ मनोज ठाकुर पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए।


पुलिस ने राहगीरों के साथ लोगों को बस से बाहर निकाला। बस में सवार 60-62 लोगों में ग्राम अदलपुर सलालपुर निवासी मोहम्मद मुकीम पुत्र मोहम्मद अनवर, रियाजु्द्दीन पुत्र अब्दुल गनी सहित 12 लोग घायल हो गए। जबकि बाकी लोगों को गुम चोटें आईं। बस पलटने से घबरा कर बाइक सवार भी गिर गया था। डर से वह हेलमेट मौके पर ही छोड़कर बाइक लेकर फरार हो गया। सड़क पर दोनों तरफ जाम में वाहनों के कतार में खड़े हो जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


पुलिस ने तीन एंबुलेंस वाहनों से घायलों को अस्प्ताल में उपचार के लिए पहुंचाया। बाद में पुलिस ने क्रेन से बस को गांव के ही जूनियर स्कूल परिसर में खड़ा दिया। दो घंटे बाद जाम खुलने से आवागमन शुरू हुआ। बारातियों का कहना था कि बस चालक दूसरी बारात लेने के कारण बारात जल्दी लेकर चलने का दवाब बना रहा था। दुल्हा नवी के चाचा ने चालक को दो सौ रुपये इनाम भी दिया था। मुरादाबाद में दूसरी बारात ले जाने के चक्कर में चालक ने बस की रफ्तार तेज कर दी। सड़क पर अंधेरा होने के कारण बस के सामने से अचानक बाइक सवार आ गया। चालक बाइक सवार को बचाने के लिए आपा खो बैठा और बस सड़क पर पलट गई।