Gonda Road Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा में उस वक्त सड़क हादसा हो गया जब एक यात्रियों से भरी बस दिल्ली से बिहार जा रही थी और अयोध्या- बस्ती राजमार्ग पर गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक होटल के पास खड़ी ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई. 11 से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अयोध्या के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया.
वहीं मृतकों का पंचनामा कर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है और जो यात्री बस से दिल्ली से बिहार जा रहे थे उनको उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अन्य बस की व्यवस्था कर दी गई है.
ड्राइवर को नींद आ जाने से हुआ हादसा
पूरा मामला अयोध्या- बस्ती राजमार्ग के पास का है. जहां पर आज सुबह लगभग आठ बजे यात्रियों से भरी बस जब पुल के नीचे उतरी, तब बस के ड्राइवर को नींद आ जाने के चलते सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा भिड़ी, जिससे यह हादसा हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अयोध्या के जिला अस्पताल में एडमिट करवा दिया है, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
सीओ ने बताया पूरा घटनाक्रम
वहीं, गोंडा के तरबगंज के सर्किल ऑफिसर संसार सिंह राठी ने बताया है कि, सुबह करीब 8:00 बजे एक बस दिल्ली से बिहार जा रही थी. नदी का पुल पार करने के बाद खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई, जिसमें 2 लोगों की मृत्यु हो गई है, 11 लोग घायल हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल अयोध्या में इलाज के लिए भेजा गया है. मृतकों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और जो भी सवारियां थीं उनको उनके स्थान पर भेजा जा रहा है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें.
Road Accident in Dadri: सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी बस, महिला की मौत, 19 घायल