नोएडा, एबीपी गंगा। दिल्ली से सटे नोएडा में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने एक बस चालक का चालान इसलिए काट दिया क्योंकि उसने हेलमेट नहीं पहना था। सेक्टर 12 में रहने वाले बस के मालिक निरंकार सिंह ने ये दावा किया है। निरंकार सिंह की ट्रांसपोर्ट कंपनी है और उनकी बसें स्कूलों में चलती हैं। निरंकार सिंह ने कहा कि 11 सितंबर को ऑनलाइन चालान किया गया था और शुक्रवार को उनके एक कर्मी ने इसे देखा।


निरंकार ने बताया, 'हमारे पास एनसीआर परमिट की 80 से ज्यादा बसें हैं। हमने बसों के चालान चेक करने के लिए एक कर्मी को रखा है। वो सभी बसों के चालान चेक करता है। ऐसे ही एक बस का चालान लेकर वो मेरे पास आया। हेलमेट ना होने पर चालान के कारण हम हैरान थे।'


निरंकार ने आगे बताया कि पहले भी हमारी बसों अनुचित चालान कट चुके हैं। उन्होंने बताया, 'करीब दो महीने पहले एक दिन में हमारी बस के तीन चालान काटे गए थे। चालान रसीद में जुर्माना राशि तो लिखी थी, लेकिन अपराध का जिक्र नहीं था। हमने इसकी शिकायत भी की, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। इसीलिए हम गलत चालान पर कोर्ट में केस लड़ेंगे।'


उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले एक और बस का चालान हुआ था, लेकिन रसीद में फोटो ऑटो रिक्शा की थी। मेरी एक बस का एक हजार रुपये का ऑनलाइन चालान आया था। चालान में इंश्योरेंस पेपर साथ में ना होने की बात थी। ऑनलाइन चालान में इंश्योरेंस पेपर कैसे चेक हो सकते हैं?


इस बीच अधिकारियों ने कहा कि मामले को देखा जा रहा है और कोई गलती हुई है तो उसे सुधारा जाएगा। अधिकारी ने कहा कि चालान परिवहन विभाग ने जारी किया है न कि नोएडा की यातायात पुलिस ने।