UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के अमेठी में शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हैं. यह हादसा सुबह करीब 4 बजकर 15 मिनट पर हुआ है. हालांकि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है. वहीं इस सड़क हादसे में घायल सभी यात्रियों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.


बिहार से नई दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस शनिवार की सुबह अमेठी में अनियंत्रित होकर पलट गई है. जिस वक्त यह घटना हुई है उस समय बस में लगभग 60 से 65 यात्री सवार थे. हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया था. इस घटना की तत्काल सूचना पुलिस को दी गई. उसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया.


इस घटना में लगभग दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. आधा दर्जन यात्री इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन सभी घायलों का इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार में भर्ती किया गया है. यह बस हादसा सुबह करीब 4 बजकर 15 मिनट पर हुआ है. 


हाथरस हादसे का मुख्य आरोपी खुद पहुंचा पुलिस के पास, 1 लाख का इनामी देव प्रकाश मधुकर गिरफ्तार


इस वजह से पलटी बस
ऐसा माना जा रहा है कि बस ड्राइवर को झपकी आने के बाद बस अनियंत्रित हुई है और सड़क पर बाई ओर पलट गई है. यह हादसा शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 67.7 किलोमीटर पर हुआ है. इस घटना के बाद राहत और बचाव कार्य में स्थानीय लोगों ने भी काफी मदद की है. 


बता दें कि बीते कुछ दिनों के दौरान राज्य में कई बड़े सड़क हादसे हुए हैं. बीते मई महीने के दौरान सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी. यह हादसा शाहजहांपुर में हुआ था तब यह बस सीतापुर से उत्तराखंड के पूर्णागिरि जा रही थी. इस बस को एक गिट्टी लेकर जा रही डंपर ने टक्कर मार दी थी.