मुजफ्फरनगर में तेज स्पीड के कारण पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, 30 लोग घायल
मुजफ्फरनगर में एक तेज गति से चल रही बस पिन्ना बाइपास रोड पर पलट कर खड्डे में जा गिरी। इस हादसे में 30 लोग घायल हुए हैं।
मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक प्राइवेट बस तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 30 लोग घायल हो गए। बस में 50 से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे। ये बस श्रद्धालुओं को बिजनौर से लेकर राजस्थान के बागर जा रही थी, लेकिन पिन्ना बाइपास रोड पर बस पलट कर खड्डे में जा गिरी।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला और घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बिजनौर से 50 श्रद्धालुओं को लेकर यह बस राजस्थान के बागर जा रही थी। लेकिन रविवार को पिन्ना बाइपास रोड पर बस पलट कर खड्डे में जा गिरी। पुलिस ने बताया कि हादसे में 30 श्रद्धालु घायल हो गए जिन्हें नजदीक एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर हालत के कारण तीन श्रद्धालुओं को मेरठ रेफर किया गया है।