Agra News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी हुई बस बेकाबू होकर पलट गई जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगो ने जब यह हादसा देखा तो दौड़ कर मदद करने पहुंच गए और घायल यात्रियों को बाहर निकाला. हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और राहत बचाव कार्य शुरू किया. हाईवे पर पलटी हुई बस को क्रेन की सहायता से उठाया गया.


यह हादसा थाना डोली क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 9.7 का है, डीलक्स बस दिल्ली से लखनऊ की ओर जा रही थी कि तभी अचानक तयार पंचर हो जाने के कारण बस बेकाबू हो गई और पलट गई. बताया गया कि चालक ने बस को काबू करने का पूरा प्रयास किया पर गति अधिक होने के कारण अनियंत्रित हो गई जिसके चलते हादसा हो गया. बस में करीब 50 यात्री सवार थे, जो हादसे का शिकार हुए है जिसमे से चार यात्री घायल हुए जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए कराया भर्ती
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे की सूचना की पर पुलिस बल पहुंच गया और राहत बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस के पहुंचने के पहले खेतो में काम कर रहे स्थानीय लोगो ने यात्रियों को बस से निकाला. पलटी हुई बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया. हादसे मे चार यात्री घायल हुए हैं जिन्हे सामुदायिक केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हाईवे पर बस पलट जाने से आवाजाही प्रभावित हुई पर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने क्रेन की मदद से बस को हटवाया और यात्रियों को मदद मुहैया कराई.


इस सड़क हादसे पर थाना डोकी प्रभारी ने बताया कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे हादसा हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम के द्वारा राहत बचाव कार्य किया गया. साथ ही पलटी हुई बस को क्रेन की मदद से हाईवे से हटाया गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की निगरानी मे घायलों का इलाज किया जा रहा है.


ये भी पढे़ं: गाजियाबाद में बनी थी मेरठ में शराब सेल्समैन से लूट की योजना, पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार