देहरादून, एबीपी गंगा। कारोबार में घाटे से परेशान दुकानदार ने शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। घाटे की बात उसने अपने सुसाइड नोट में लिखी है। साथ ही यह भी इच्छा जताई है कि उसके शव का पोस्टमार्टम न कराया जाए। उसका शव प्रेमनगर थाना क्षेत्र के टी-एस्टेट के जंगल में शाम चार बजे के करीब मिला।


जंगल में मिला शव


चंद्रभूषण (49) पुत्र तिलकराज निवासी मोहनपुर प्रेमनगर की प्रेमनगर में ही परचून की दुकान है। शुक्रवार दोपहर वह घर से बिना किसी को कुछ बताए कहीं चले गए। वह काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। शाम करीब चार बजे वह अचेत अवस्था में टी-एस्टेट के जंगल में झाड़ियों में पड़े मिले। परिजन उन्हें प्रेमनगर संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


सुसाइड नोट में बयां किया दर्द


एसओ प्रेमनगर नरेंद्र गहलावत ने बताया कि चंद्रभूषण के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने कारोबार में घाटा होने और इससे चढ़े कर्ज का जिक्र किया है। पिता को संबोधित नोट में लिखा है कि खुदकुशी के लिए वह स्वयं जिम्मेदार हैं। उनकी इच्छा है कि उनके शव का पोस्टमार्टम न कराया जाए।



परिवार में मातम


चंद्रभूषण के मृत्यु की खबर परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। उनके दोनों बच्चों को यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि उनके पिता उन्हें छोड़कर जा चुके हैं। वहीं, उनकी पत्नी यह खबर सुनते ही बेसुध हो गईं। चंद्रभूषण के घर नाते-रिश्तेदारों और परिचितों का जमावड़ा लगा हुआ है।