उन्नाव: उन्नाव पुलिस ने बुधवार को व्यापारी की हत्या के घटनाक्रम का खुलासा कर दिया. इस पूरे घटना क्रम में एक बात सबसे चौंकाने वाली निकल कर सामने आई, वो थी घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी मात्र 24 साल के थे. जिन्होंने बड़े ही शातिराना ढंग से इस पूरे घटना क्रम को अंजाम दिया. आपको बता दें कि, बांगरमऊ कस्बे में 12 मई को हुई व्यापारी सतीश गुप्ता की हत्या पुलिस के लिए सरदर्द बन गई थी. पुलिस की टीमें लगातार घटना को लेकर पड़ताल करने में जुटी थीं. कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार पुलिस को लोकल इंटेलिजेन्स और सर्विलांस की मदद से आरोपी के घटना स्थल पर मौजूद होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने 24 वर्षीय आरोपी कीर्तिमान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने लूट के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिए जाने की बात कबूल कर ली. इसके साथ ही आरोपी ने घटना को अंजाम देने में अपने दो और साथियों के होने का भी कबूलनामा किया है. जिसके बाद आरोपी के दोनों साथियो को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


मुख्य आरोपी ने कबूली हत्या की बात


उन्नाव के बांगरमऊ कस्बे में गत 12 मई को व्यापारी सतीश गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने आज उस हत्याकांड का खुलासा कर दिया. इस पूरे घटनाक्रम का मास्टर माइंड और मुख्य आरोपी हिन्दू युवा वाहिनी का बांगरमऊ नगर अध्यक्ष कीर्तिमान सिंह है. पुलिस ने आरोपी को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आपको बता दें कि, 12 मई को व्यापारी की हत्या की सूचना पर पुलिस पहुंची, जहां उसे व्यापारी का शव उसी के गोदाम में पड़ा मिला और शव के पास में ही खाली कारतूस भी पड़ा मिला. घटना के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाकर प्रयास करने में जुटी थी. जिसके बाद पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस और सर्विलांस की मदद से आरोपी कीर्तिमान के घटना स्थल पर मौजूदगी के प्रमाण मिले थे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछ तांछ शुरू की तो आरोपी ने लूट के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिए जाने की बात कबूल कर ली.


नगदी लूटने के लिए कर दी हत्या


आरोपी ने बताया कि, मुझे जानकारी मिली थी कि व्यापारी सतीश गुप्ता के पास 2 से तीन लाख रुपये की नगदी है. व्यापारी से पैसे लूटने के उद्देश्य से इस पूरी घटना को अंजाम दिया. आरोपी कीर्ति मान ने बताया कि वो अक्सर व्यापारी सतीश गुप्ता के पास आता जाता रहता था. जिस कारण व्यापारी को उस पर शक नहीं हुआ. आरोपी ने बताया कि, गोदाम में जैसे ही सतीश गुप्ता ने झुककर कुछ उठाने की कोशिश की, तो पीछे से उसके सर पर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी ने बताया कि, उसके बाद उसने व्यापारी के पास से मिले 12 हज़ार रुपये लूट कर अपने दो साथियों के साथ फरार हो गया. व्यापारी के पास से मिले 12 हज़ार रुपये को तीनों ने आपस मे बांट लिए. पुलिस से पूछताछ में आरोपी कीर्तिमान ने हत्या की एक और घटना को अंजाम देने की बात कबूल की. आरोपी द्वारा अपने ही बाबा की गोली मारकर हत्या किये जाने की घटना को भी कबूल किया गया. पुलिस ने आरोपी कीर्तिमान के साथ उसके दो अन्य साथी विक्की, सोनी और अक्षय उर्फ रोहित सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


इस तरह धरे गये आरोपी


इस पूरे घटना के खुलासे पर एसपी उन्नाव आनंद कुलकर्णी ने कहा कि, पुलिस की कई टीम लगातार घटना के खुलासे के लिए प्रयासरत थी. अंत में पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी 24 वर्षीय कीर्तिमान को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को अंजाम देने में आरोपी के साथ रहे उसके दो साथियों विक्की सोनी उर्फ छोटू उम्र 24 वर्ष और अक्षय उर्फ रोहित उम्र 25 को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी कीर्तिमान ने लूट के उद्देश्य से अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिए जाने की बात कबूल की है. तीनों को जेल भेजा जा रहा है. 


ये भी पढ़ें.


गाजियाबाद: तीसरी लहर से निपटने के लिये प्रशासन ने कसी कमर, बच्चों के लिये ऐसी होगी तैयारी