मेरठ, एबीपी गंगा। मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में बाजार में फैले अतिक्रमण को हटाने गए पुलिसकर्मियों की व्यापारियों से झड़प हो गयी। व्यापारियों के अनुसार पुलिसकर्मियों ने व्यापारियों के साथ गाली गलौज की जिसके बाद व्यापारियों के समर्थन में पहुचे व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने थाने में जमकर हंगामा किया।
व्यापारी नेता ने पुलिसकर्मियों को उनकी वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली जिसके बाद थाने में मौजूद एक दारोगा मनोज ने अपनी वर्दी को खुद ही उतारने की बात कहते हुए वर्दी उतारने का भी प्रयास किया। व्यापारियों का हंगामा करीब घंटे भर चला, जिसके बाद दारोगा के द्वारा माफी मांगने के बाद सारा मामला किसी तरह से निबट गया।