Uttarakhand News: उधम सिंह नगर में बदमाशों ने दुकान में घुसकर ज्वेलर को गोलियों से भूना, व्यापारियों में गुस्सा
Udham Singh Nagar News: उधम सिंह नगर में बदमाशों ने दिन-दहाड़े सराफा व्यापारी की गोरी मारकर हत्या कर दी. जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में भी अब क्राइम अपनी जड़ें जमाने लगा है. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में एक सराफा व्यापारी को उसकी दुकान में घुसकर बदमाशों ने गोलियों से भून दिया. जिससे सराफा व्यापारी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि व्यापारी दुकान बंद करने की तैयारी में था. तभी अचानक दो नकाबपोश युवक बाइक से दुकान पर पहुंचे और उसपर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरु कर दी.
ये घटना खटीमा में झनकट के देवरी गांव में मंगलवार की देर शाम की है. नानकमत्ता निवासी रमेश रस्तोगी की शिवा मार्केट में आराधना ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. मंगलवार की देर शाम रमेश रस्तोगी अपनी दुकान बंद करने की तैयारी में थे, तभी अचानक दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने रमेश पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इसी बीच दोनों नकाबपोश युवक बाइक से फरार हो गए.
गोली लगने से व्यापारी की मौत
घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान में और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया. इस बीच स्थानीय व्यापारियों ने रमेश को खटीमा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया. जहां बाद में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
वहीं मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी वीर सिंह ने कहा कि घटना के कारण का पता नहीं चल सका है. उनका कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जांच पूरी होने के बाद ही कुछ पता लग पाएगा कि घटना का कारण क्या था. फिलहाल इस घटना के बाद व्यापारियों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. दिन-दहाड़े किसी को गोली मार देने का मामला पहली बार सामने आया है.
ये भी पढ़ेंः