Aligarh Businessman Murder: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) शहर के मैरिस रोड चौराहे पर शुक्रवार की रात एक पशु व्यापारी की उसके तीन साल के बच्चे के सामने गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. पुलिस के अनुसार पशु व्यापारी कमाल खान (35) एक शादी में शामिल होने के बाद अपने बच्चे के साथ घर लौट रहा था और जब उसने पानी की बोतल खरीदने के लिए अपनी कार रोकी तो हंगामा कर रहे लोगों के एक समूह ने उसे रोक लिया. 


पुलिस की गिरफ्त में एक आरोपी 
पुलिस ने बताया कि नशे की हालत में बदमाशों ने पिस्टल निकाल कर व्यापारी पर गोली चला दी. व्यापारी को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है और कुछ ही देर में सीसीटीवी क्लिप के जरिए कार के नंबर के आधार पर एक आरोपी को पकड़ लिया गया है.


पुलिस ने नाम का नहीं किया खुलासा 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने शनिवार को मीडिया कर्मियों को बताया कि आरोपी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं किया गया है क्योंकि पुलिस अभी भी उससे पूछताछ कर रही है.



ये भी पढ़ें: 


UP Assembly Election: विरोधियों पर बरसे सीएम योगी, बोले- कोरोना काल में होम आइसोलेशन में था विपक्ष


Abp Ganga Show Padayatra: आज से शुरू हो रहा है टीवी इतिहास का सबसे बड़ा चुनावी शो 'पदयात्रा', नेताओं के काम का होगा रियलिटी टेस्ट