लखनऊ, एबीपी गंगा। राजधानी में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार देर रात सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। वहीं, घटनास्थल के पास रुपयों से भरा बैग पड़ा हुआ था।


सीने में मारी गोली


वारदात गोमतीनगर के खरगापुर की है। यहां स्थित गौतम मार्केट में ग्वारी गांव निवासी मुलहे राम यादव के बेटे सोनू यादव (30) की किराने की दुकान है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर राम सूरत सोनकर के मुताबिक, गुरुवार रात करीब 10:30 बजे सोनू दुकान बंद कर पड़ोस स्थित गोदाम को चेक करने जा रहा था। इस बीच गोदाम के पास गली में ही बाइक सवार बदमाशों ने उनका बैग छीनने की कोशिश की। विरोध पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े तो बदमाश भाग निकले। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस सोनू को लोहिया लेकर पहुंची। हालत नाजुक देख उसे ट्रामा सेंटर ले भेजा गया। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


पुलिस कर रही है जांच


वारदात के बाद से सोनू के परिवार में मातम पसर गया है। उनके परिवार में पत्नी रूपा दो बेटियां जान्हवी (5), ऋतिका (2), छोटे भाई मोनू, आशीष और दो बहने हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसी टीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। परिवार की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा लिखा जा चुका है। एसएसपी ने बताया कि रंजिश, रुपयों की लेन-देन समेत कई अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है।


मिला रुपयों  सेभरा बैग


एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि घटनास्थल के पास से ही एक पिट्ठू बैग बरामद हुआ है। बैग में काफी रुपये हैं। व्यवसायी के साथ लूट नहीं हुई है। उसकी हत्या की गई है। बैग में करीब ढाई से तीन लाख रुपये होने का अनुमान है।



फरार नौकरों की तलाश में दबिश


एसएसपी ने बताया कि व्यवसायी सोनू की दुकान में दो नौकर काम करते हैं। रोजाना दुकान से सोनू के निकलने के बाद ही नौकर जाते थे। घटना के दौरान दोनों पहले क्यों निकले हैं इसकी पड़ताल की जा रही है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगे सीसी कैमरे में एक नौकर दूसरे रास्ते पर जाते दिखा है। दोनों नौकरों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।