संभल. यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. सूबे में लगातार आपराधित वारदाते हो रही हैं. ताजा मामला संभल जिले का है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने खाद व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने व्यापारी के बेटे को घायल भी कर दिया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खाद व्यापारी की हत्या की खबर मिलते ही सैकड़ों लोगों ने रोड जाम कर दिया और सरकार व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस से 24 घंटे में बदमाशों को पकड़ने की मांग की. फिलहाल पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुट गई है. ये घटना चंदौसी कोतवाली इलाके की है.
ये है मामला
गणेश कॉलोनी के रहने वाले खाद विक्रेता राम औतार शर्मा और उनका बेटा विशाल हर रोज की तरह कुढ़ थाना इलाके के विचेटा चौराहे से अपनी खाद की दुकान बंद कर घर आ रहे थे. जैसे ही बाप-बेटे जान साहब के भट्टे के पास पहुंचे तो बदमाशों ने उनकी बाइक रोक दी और गोली मार दी. फायरिंग में राम औतार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. हत्याकांड की खबर मिलते ही आला अधिकारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है. बदमाशों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई है.
लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी
व्यापारी की हत्या की खबर मिलते ही संभल के सैकड़ों आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस न सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित लोगों ने कहा कि अगर 24 घंटे हत्त्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह आंदोलन उग्र कर देंगे और शव का अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे.
ये भी पढ़ें: