(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
By-Election Result 2020 Highlights: MP, UP और गुजरात में बीजेपी आगे, जानें- सभी 11 राज्यों का हाल
सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा पांच पर आगे है जबकि एक पर समाजवादी पार्टी और एक पर निर्दलीय बढ़त बनाए हुए है.
भोपाल/लखनऊ/अहमदाबाद: देश के 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है, जिसमें भाजपा मध्य प्रदेश में 17 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस नौ सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. गुजरात में आठ सीटों के लिए हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा सात सीटों पर आगे चल रही है जबकि एक पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है.
वहीं, सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा पांच पर आगे है जबकि एक पर समाजवादी पार्टी और एक पर निर्दलीय बढ़त बनाए हुए है. अधिकारियों ने बताया कि इन सीटों पर तीन नवंबर को मतदान हुआ था और मंगलवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई. उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर लोगों की संख्या सीमित की गई है और कड़ाई से सामाजिक दूरी का अनुपालन कराया जा रहा है.
इस चुनावी जंग में पार्टियों का बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है, खासतौर पर मध्य प्रदेश में जहां शिवराज सिंह चौहान नीत भाजपा सरकार का अस्तित्व इन नतीजों पर निर्भर करेगा. राज्य में 28 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव कराया गया है. वहीं, इस चुनाव के बाद विधानसभा सदस्यों की प्रभावी संख्या 229 हो जाएगी जबकि भाजपा के इस समय 107 विधायक हैं और उसे अपनी सत्ता बनाए रखने के लिए कम से कम आठ सीटों पर जीत दर्ज करनी होगी.
मणिपुर की पांच सीटों, हरियाणा और छत्तीसगढ़ की एक-एक सीट, झारखंड-कर्नाटक-नगालैंड-ओडिशा और तेलंगाना की दो-दो सीटों पर संपन्न उपचुनाव के लिए भी मतगणना जारी है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर आ रहे रूझानों के मुताबिक भाजपा मणिपुर में एक सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है जबकि दो अन्य सीटों पर उसे बढ़त हासिल है. वहीं, राज्य में एक सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर निर्दलीय आगे है.
झारखंड में भाजपा एक सीट पर और कांग्रेस दूसरी सीट पर आगे है. कर्नाटक की दोनों सीटों पर रूझानों के मुताबिक भाजपा प्रत्याशियों को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. ओडिशा की दो सीटों पर संपन्न चुनाव में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल आगे चल रहा है. नगालैंड की दोनों सीटों पर निर्दलीय बढ़त बनाए हुए हैं. छत्तीसगढ़ की एकमात्र सीट पर कांग्रेस आगे है और पार्टी हरियाणा की एकमात्र सीट पर भी बढ़त बनाए हुए है. तेलंगाना में भाजपा आगे चल रही है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Elections 2020: चार घंटे की गिनती में बड़ी उठा-पटक, महगठबंधन को झटका देकर आगे निकला एनडीए