Mainpuri by-election Result: मैनपुरी में डिंपल यादव ने सभी 5 विधानसभा सीटों पर BJP को पीछे छोड़ा, जानिए ताजा रूझान
मतगणना शुरू होने के आधे घंटे बाद मैनपुरी की सभी 5 सीटों पर डिंपल यादव ने बीजेपी को पीछे छोड़ दिया है. मैनपुरी सदर, करहल, भोगांव, जसवंत नगर और किशनी में डिंपल को बढ़त मिल रही है.
![Mainpuri by-election Result: मैनपुरी में डिंपल यादव ने सभी 5 विधानसभा सीटों पर BJP को पीछे छोड़ा, जानिए ताजा रूझान By-election Result 2022 Mainpuri Khatauli Rampur Assembly counting of votes today results Dimple Yadav is leading Mainpuri by-election Result: मैनपुरी में डिंपल यादव ने सभी 5 विधानसभा सीटों पर BJP को पीछे छोड़ा, जानिए ताजा रूझान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/bb510f24243bb2885a6d929384b2fb4b1670468631075486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mainpuri By-election Result 2022: यूपी में मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में मतगणना जारी है. इस सीट पर शुरुआती रुझानों में बीजेपी के रघुराज शाक्य को बढ़त मिलती दिखाई दे रही थी. भोगांव विधानसभा से बीजेपी ने डिंपल यादव (Dimple Yadav) को पीछे छोड़ दिया था, लेकिन अब बाजी पलटती हुई दिखाई दे रही है. मतगणना शुरू होने के आधे घंटे बाद मैनपुरी की सभी 5 सीटों पर डिंपल यादव ने बीजेपी को पीछे छोड़ दिया है. मैनपुरी सदर, करहल, भोगांव, जसवंत नगर और किशनी में डिंपल को बढ़त मिल रही है.
सपा-बीजेपी में कड़ा मुकाबला
इस साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार और जून के उपचुनावों में आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी से मिली शिकस्त के बाद मैनपुरी में जीत अखिलेश यादव को कुछ सांत्वना प्रदान कर सकती है. कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं ऐसे में तीनों स्थानों पर सीधा मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी तथा उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के बीच है.
जारी है तीनों सीटों पर मतगणना
नफरत फैलाने वाले भाषण को लेकर अप्रैल 2019 में दर्ज एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद रामपुर से विधायक आजम खान को तीन साल कैद की सजा दी गई थी जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें अयोग्य ठहरा दिया था. यूपी की मैनपुरी लोकसभा और खतौली, रामपुर विधानसभा पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. यहां सपा गठबंधन और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है.
मैनपुरी सीट पर उपचुनाव समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के अक्टूबर में निधन के कारण हो रहा है. मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से उम्मीदवार हैं जबकि मुलायम के भाई शिवपाल सिंह यादव के पूर्व विश्वस्त रघुराज सिंह शाक्य इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)