Uttarakhand News: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सोमवार को उत्तराखंड में  चंपावत विधानसभा (Champwat Bypolls) क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा की. बताया गया कि उपचुनाव 31 मई को होंगे जबकि नतीजे 3 जून को घोषित किए जाएंगे. 


चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 11 मई है. 12 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और उम्मीदवार 6 मई तक उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं. वहीं 31 मई को मतदान होगा. इसके अलावा 3 जून को मतगणना होगी. चुनाव आयोग के अनुसार इस सीट पर 5 जून तक चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो जानी चाहिए. 


पुष्कर सिंह धामी होंगे उम्मीदवार
चंपावत विधानसभा  सीट पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) उम्मीदवार होंगे.


इसी साल 10 मार्च को आए नतीजों में विधानसभा चुनाव में मिली पराजय के बाद पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए शपथ ग्रहण करने के छह माह के भीतर उपचुनाव लड़कर विधानसभा का सदस्य बनना होगा.


चंपावत में मंत्री और पदाधिकारी भी संभालेंगे मोर्चा


चंपावत के चुनावी समर में सरकार के सभी मंत्री और पार्टी के पदाधिकारी भी मोर्चा संभालेंगे. पार्टी चंपावत उपचुनाव के लिए अलग से रणनीति बना रही है. पिछले दिनों राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की बैठक में चंपावत उपचुनाव के लिए एक टीम का एलान कर दिया गया था. पार्टी अब अलग-अलग कार्यों के लिए टीमों का गठन करेगी. इस सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने इस सीट पर भी कमजोर बूथों पर काम शुरू कर दिया है. प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई है.


यह भी पढ़ें:


Char Dham Yatra 2022: चार धाम यात्रा कल से शुरु, सरकार ने की खास तैयारी, सीएम का दावा- बनेगा बड़ा रिकॉर्ड


Champawat Bypoll: चंपावत उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, जानें- कब होगा उम्मीदवार के नाम का एलान?