Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की रिक्त सीटों पर उपचुनाव नहीं होंगे. चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने आज देश के अलग-अलग राज्यों की 30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (bypolls) के लिए तारीखों का ऐलान किया है, लेकिन इसमे उत्तर प्रदेश की सीटें शामिल नही हैं. प्रदेश में लगभग 6 रिक्त सीटें हैं, अब इन पर उपचुनाव नहीं होंगे. 


2022 के विधानसभा चुनाव में 6 महीने से कम का वक्त बचा है इसलिए अब इन रिक्त सीटों पर उपचुनाव नहीं होंगे. जो 6 सीटें रिक्त हैं वो सभी बीजेपी विधायकों और एक राज्य मंत्री के निधन से खाली हुई थीं. इनमें कासगंज की अमापुर सीट पर बीजेपी के विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह विधायक चुने गए थे, लेकिन उनका निधन हो गया था.


लखनऊ पश्चिम सीट, जहां बीजेपी के सुरेश चंद्र श्रीवास्तव 2017 में जीते थे लेकिन कोरोना कि दूसरी लहर में उनका निधन हो गया. वहीं औरैया सीट पर रमेश चंद्र दिवाकर का निधन हो गया था. बरेली की नवाबगंज सीट से बीजेपी के विधायक केसर सिंह का निधन हो गया था, इसके बाद से यह सीट खाली है. रायबरेली की सलोन सीट पर पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक दल बहादुर कोरी के निधन के बाद से ही ये सीट खाली चल रही है.


यूपी विधानसभा में इस वक्त 397 विधायक हैं


वहीं योगी सरकार में राज्य मंत्री रहे मुजफ्फरनगर के चरथावल सीट से बीजेपी विधायक विजय कुमार कश्यप के निधन के बाद से ये सीट भी लगातार खाली है. 403 सदस्यों वाली यूपी विधानसभा में इस वक्त 397 विधायक हैं. इनमें महिला सदस्यों की संख्या 44 है. जिनमें सबसे ज्यादा महिला विधायक बीजेपी की हैं जिनकी संख्या 37 है.


यह भी पढ़ें-


Covid Guidelines: यूपी में खुले स्थानों पर शादी समारोह के आयोजन को लेकर बड़ी खबर, जानिए क्या है नई गाइडलाइन


UP Conversion News: IAS इफ्तखारुद्दीन के वायरल वीडियो ने पकड़ा तूल, अब SIT करेगी मामले की जांच