लखनऊः प्रशिक्षु आईपीएस प्राची सिंह पर सेक्स रैकेट में फंसाकर करियर बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए अलीगंज के विशाल सैनी ने खुदकुशी कर ली. विशाल सचिवालय में संविदा पर नौकरी करता था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. उसे करीब एक महीने पहले इंदिरानगर में स्पा सेंटर पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 5 मार्च को ही वह जमानत पर जेल से छूट कर आया था.


विशाल ने बुधवार सुबह रैदास मंदिर रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. मरने से पहले उसने यूपी 112 नंबर पर कॉल करके खुदकुशी करने की जानकारी दी. पुलिस को विशाल के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए प्रशिक्षु आईपीएस प्राची को जिम्मेदार ठहराया है.


फर्जी मामले में फंसाने का आरोप


विशाल अलीगंज के चांदगंज छपरतला निवासी फूल विक्रेता अर्जुन सैनी का बड़ा बेटा था. अर्जुन का कहना है कि विशाल इंदिरानगर में अपने दोस्त की दुकान पर खड़ा था तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. परिवार के सदस्यों के मुताबिक पुलिसवालों ने विशाल को कुछ देर में छोड़ने को कहा लेकिन उसे फर्जी मामले में जेल भेज दिया गया. 5 मार्च को परिवार के लोगों ने विशाल की जमानत कराई.


परिजनों का कहना है कि घर आने के बाद से विशाल बहुत तनाव में था और परेशान रहता था. उसकी संविदा की नौकरी समाप्त की जा चुकी थी. परिवारवालों का कहना है कि विशाल अंदर ही अंदर घुटता रहता था. वह परिवार के सदस्यों और दोस्तों-परिचितों से बात भी नहीं करता था और ना ही किसी से मिलता था. परिजनों का कहना है कि वह ठीक से खाना भी नहीं खाता था. उसने बाहर भी आना जाना बंद कर दिया था.


ट्रेन के सामने कूदकर दी जान


बुधवार सुबह उसने अपने दोस्तों और परिचितों को व्हाट्सअप पर गुड मॉर्निंग के मैसेज भेजे. परिवारवालों ने बताया, करीब 11 बजे वह घर से बाहर निकला था और आधे घंटे बाद ही उसकी खुदकुशी की सूचना आ गई. विशाल ने रैदास मंदिर क्रॉसिंग पर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. उसकी मौत से परिवार के सदस्यों में हाहाकार मच गया और मोहल्ले में शोक छा गया. विशाल के पिता ने सुसाइड नोट के आधार पर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है. सुसाइड नोट में आईपीएस का नाम होने के चलते फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.


सुसाइड नोट में लिखी यह बात


मैं विशाल सैनी पुत्र अर्जुन सैनी अपने पूरे होश-ओ-हवास में आत्महत्या कर रहा हूं. जिसकी जिम्मेदार प्राची सिंह आईपीएस है. जिन्होंने मेरा कैरियर खराब कर दिया है. जिसकी वजह से समाज में नजरें उठाकर नहीं चल पा रहा हूं. मुझे घुटन सी हो रही है. मेरे परिवार से मैं नजरें नहीं मिला पा रहा हूं. प्राची सिंह आईपीएस 2017 बैच इनको कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए जिससे यह निर्दोष लोगों को जेल न भेजें. अपने पद का गलत इस्तेमाल न करें. अपने प्रमोशन के चक्कर में कई निर्दोषों को सजा न दें. मैं बेकसूर था, मुझे सेक्स रैकेट में प्राची सिंह ने फसाया है.


तीन थानों की सीमा विवाद में घंटों ट्रैक पर पड़ा रहा शव


रैदास मंदिर रेलवे क्रॉसिंग की जिस जगह पर विशाल ने खुदकुशी की थी, वहां शव हटाने की कार्रवाई के बजाय पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई. अलीगंज, हसनगंज और महानगर पुलिस एक-दूसरे का क्षेत्र बताकर कार्रवाई से बचती दिखी. मामला अधिकारियों की जानकारी में आया तब हसनगंज पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए.


इसे भी पढ़ेंः
CAG की रिपोर्ट में ‘देरी’ पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल, कही ये बात


महंगा हो सकता है ताजमहल का दीदार, जानिए क्या हो सकती है अब एंट्री टिकट