UP News: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों हुए उपचुनाव (Bypolls Result 2022) में हार के बाद अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन में विरोध के सुर तेज हो गए हैं. पिछले दो दिनों से सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) लगातार अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमले कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने एसी कमरों से बाहर आने की सलाह भी देते दिखे. अब जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के नेता संजय चौहान (Sanjay Chauhan) के तेवर भी सपा प्रमुख को लेकर बदलते दिख रहे हैं.


स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कही ये बात
उपचुनाव के रिजल्ट आने के बाद से ही सपा गठबंधन में जुबानी जंग तेज होती जा रही है. बुधवार को मीडिया ने संजय चौहान से पूछा कि क्या दारा सिंह चौहान और स्वामी प्रसाद मौर्या के आने से सपा गठबंधन को फायदा हुआ है. इसपर संजय चौहान ने कहा, "ये विधानसभा चुनाव से पहले आए. ये दोनों दगे हुए कारतूस हैं. अखिलेश यादव को ये तय करना होगा, इन दगी हुई कारतूसों से जंग नहीं जीती जाती. इनको महत्व देकर और अच्छे लोगों को किनारे करने का ये परिणाम सामने आया है."


ओम प्रकाश राजभर का दावा- यूपी में BJP सभी 80 सीटें जीत जाएगी, रोकने के लिए अखिलेश-मायावती करें ये काम


अखिलेश यादव पर क्या बोल?
संजय चौहान ने कहा, "हमारी उपेक्षा की जा रही है, जबकि हमलोग इमनदारी से अखिलेश यादव के सिपाही बनकर काम कर रहे हैं. आगे भी हम कोशिश करेंगे क्योंकि पिछड़े वर्ग का कल्याण ही इसी से होना है. लेकिन अगर हमें इसी तरह नजरअंदाज किया गया तो हम 2024 तक साथ रहने पर विचार करेंगे." बता दें कि पहले ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर हार के बाद हमला बोला और अब संजय चौहान ने भी उनपर निशाना साधा है. अब माना जा रहा है कि इस हार के बाद सपा गठबंधन में विरोध के स्वर और तेज हो सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


UP News: अंबानी परिवार को राहत, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई जांच पर रोक, दो हजार करोड़ के घपले का आरोप