Bypolls Result 2022: आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी की हार पर लगातार नेताओं को प्रतिक्रिया सामने आ रही है. बीजेपी से मिली इस करारी हार पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव का बयान सामने आया है. शिवपाल यादव ने चुनाव प्रचार से दूरी पर भी अपनी सफाई दी.


'जनता का मेंडेट मान लेना चाहिए'
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव का बिना नाम लिए कहा, "अब सबको जनता का मेंडेट स्वीकार कर लेना चाहिए." इसके अलावा उन्होंने अखिलेश और खुद के चुनाव प्रचार की दूरी पर कोई भी बयान देने से इंकार कर दिया. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि सब देख ही रहे थे हम तो शांत बैठे थे.


अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
वहीं आजमगढ़ और रामपुर के इन नतीजों के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "भाजपा के राज में लोकतंत्र की हत्या की क्रॉनॉलॉजी: -नामांकन के समय चीरहरण, -नामांकन निरस्त कराने का षड्यंत्र, प्रत्याशियों का दमन, मतदान से रोकने के लिए दल-बल का दुरुपयोग, काउंटिंग में गड़बड़ी,जन प्रतिनिधियों पर दबाव, चुनी सरकारों को तोड़ना. ये है आज़ादी के अमृतकाल का कड़वा सच!"


ये भी पढ़ें


Bypolls Results 2022: रामपुर-आजमगढ़ उपचुनाव के नतीजों पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, सपा को बताया 'निकम्मी' पार्टी


Azamgarh Bypolls Result 2022: बीजेपी ने जीता अखिलेश यादव का गढ़, दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा के धर्मेंद्र यादव को हराया