Asaduddin Owaisi on Bypolls Results 2022: रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी (BJP) ने बंपर जीत दर्ज की है. रामपुर में घनश्याम लोधी तो आजमगढ़ में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने विजय हासिल की है. वहीं अब इन दोनों सीटों पर समाजवादी की हार को लेकर अब एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. ओवैसी ने इस हार के बाद मुस्लिम समुदाय से अपना वोट किसी दूसरी पार्टी को देने के बजाय खुद की सियासी पहचान बनाने की बात कही है.

  


'मुस्लिम खुद की सियासी पहचान बनाएं'
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "रामपुर और आजमगढ़ चुनाव के नतीजे से साफ जाहिर होता है कि सपा में बीजेपी को हराने की न तो काबिलियत है और ना कुव्वत. मुसलमानों को चाहिए कि वो अब अपना कीमती वोट ऐसी निकम्मी पार्टियों पर जाया करने के बजाए अपनी खुद की आजाद सियासी पहचान बनाए और अपने मुकद्दर के फैसले खुद करें."


आजमगढ़ में बीजेपी के दिनेश लाल जीते
बता दें कि आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव को अब तक 2,99,968 वोट प्राप्त हुए हैं, जबकि सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को 2,90,835 वोट मिले हैं. वहीं बसपा के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 2,57,572 वोट प्राप्त हुए हैं. 


रामपुर में भी बीजेपी को मिली जीत
वहीं रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा को हरा दिया गया है. घनश्याम सिंह लोधी ने सपा प्रत्याशी को 42,048 वोट से मात दी है. इस जीत के बाद उन्होंने प्रतिक्रिया दी है. घनश्याम सिंह लोधी ने कहा, 'मैं अपनी जीत पार्टी के कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूं. वे दिन-रात लगातार काम कर रहे हैं. मैं रामपुर के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. बीजेपी हमेशा से जनता के विकास के लिए काम करती रही है.'


ये भी पढ़ें


Azamgarh Bypolls Result 2022: बीजेपी ने जीता अखिलेश यादव का गढ़, दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा के धर्मेंद्र यादव को हराया


UP Bypolls: 'चुनाव तुष्टिकरण और जातिवाद के आधार पर नहीं जीते जाते', केशव प्रसाद मौर्य का अखिलेश यादव पर तंज