Bypolls Results 2022 Highlights: रामपुर में बीजेपी ने सपा का किला भेदा, आजमगढ़ में भी अखिलेश यादव के गढ़ में लगाई सेंध

उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में रामपुर में बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं आजमगढ़ में भी बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है.

ABP Live Last Updated: 26 Jun 2022 11:00 PM
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- हरियाणा की तर्ज पर यूपी को भी बिजली दे सरकार

बिजरौल गांव मे हुई पंचायत में बोले भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत क्षेत्र को नक्सलवाद की तरफ धकेलना चाह रही है बीजेपी सरकार सरकार को स्पष्ट करनी चाहिए अपनी नीतियां और योजनाएं फ्री नहीं चाहिए, हरियाणा की तर्ज पर यूपी को भी बिजली दे सरकार, तभी होगा सरकार का सहयोग हम कोई आतंकी संगठन नहीं चला रहे जो हमसे बात नहीं करती सरकार अग्निपथ योजना के विरोध में शांतिपूर्ण ढंग से चलाए आन्दोलन आंदोलन सरकार की शोभा होती है ताकि वार्ता के बाद सरकार ने समाधान निकाला, लेकिन विपक्ष को खत्म करना चाहती है सरकार बिजली दरों को बढ़ाने, गन्ने का दाम कम देने में सरकार कर रही भेदभाव युवाओं से खेतीबाड़ी करने, अन्य रोजगार पर भी ध्यान देने की अपील.

उपचुनाव के परिणाम आने के बाद बोले शिवपाल सिंह यादव- सब देख रहे थे हम तो शांत बैठे थे

आज़मगढ़ रामपुर उपचुनाव को लेकर प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह का बयान अखिलेश का नाम लिए बिना कहां " अब सबको जनता का मेंडेट जनादेश स्वीकार कर लेना चाहिए! अखिलेश और खुद शिवपाल के चुनाव प्रचार की दूरी पर शिवपाल ने कहा मुझे इस पर कुछ नही कहना है, सब देख ही रहे थे हम तो शांत बैठे थे.

BJP को मिली ये जीत जनादेश का अपमान: सपा

आजम खान ने की अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ऑफ जस्टिस से निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग

रामपुर में सपा की हार के बाद आज़म खान ने रामपुर में अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ऑफ जस्टिस से निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की मांग की.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उपचुनाव में जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई दी 

बसपा-बीजेपी के गठबंधन को जीत की बधाई- धर्मेंद्र यादव

आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव पर सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने उपचुनाव के नतीजों पर कहा कि मैं अपनी हार के लिए बसपा-भाजपा के गठबंधन को बधाई दूंगा जो प्रत्यक्ष तौर पर राष्ट्रपति के चुनाव में सामने आया और आजमगढ़ के चुनावों में पहले से चल रहा था. उन दोनों (बसपा और भाजपा के) लोगों को अपनी खुशी का इजहार करना चाहिए. 

रामपुर-आजमगढ़ उपचुनाव में सपा की हार पर क्या बोले अखिलेश यादव? जानें



पीएम मोदी ने जीत को बताया ऐतिहासिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजों को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में जीत ऐतिहासिक है. यह केंद्र और यूपी में डबल इंजन सरकार के लिए व्यापक पैमाने पर स्वीकृति और समर्थन का संकेत देता है. समर्थन के लिए लोगों का आभारी हूं. मैं हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं.

आर्यमगढ़ को लेकर योगी जी से बात करेंगे : निरहुआ

आजमगढ़ से नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि यह लोगों के भरोसे की जीत है. जो विश्वास लोगों ने जताया है उसका पूरा सम्मान करेंगे. अभी तो मैं आजमगढ़ का सांसद हूं. आर्यमगढ़ को लेकर योगी जी से बात करेंगे.

रामपुर और आजमगढ़ चुनाव के नतीजों पर बोले ओवैसी- सपा में नहीं है बीजेपी को हराने की काबिलियत

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि रामपुर और आज़मगढ़ चुनाव के नतीजे से साफ़ ज़ाहिर होता है कि सपा में  बीजेपी को हराने की न तो क़ाबिलियत है और ना क़ुव्वत. मुसलमानों को चाहिए कि वो अब अपना क़ीमती वोट ऐसी निकम्मी पार्टियों पर ज़ाया करने के बजाये अपनी खुद की आज़ाद सियासी पहचान बनाए और अपने मुक़द्दर के फ़ैसले ख़ुद करे.


 

जनता ने लगाया पीएम मोदी के विजन पर मुहर- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विधानसभा चुनाव में दो तिहाई से सीटें बीजेपी को देने के बाद विधान परिषद के चुनाव में और अब लोकसभा उप चुनाव में बीजेपी को जीत मिली है. दिनेश लाल यादव निरहुआ आज़मगढ़ से और रामपुर से घनश्याम सिंह लोधी की जीत पीएम मोदी के सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास और सबका विकास की नीति का नतीजा है. पीएम मोदी के विज़न पर ये जीत जनता की मुहर है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- डबल इंजन की सरकार पर जनता ने जताया भरोसा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में लोकसभा के उप चुनाव में आज के परिणाम डबल इंजन की सरकार की डबल जीत है. पीएम मोदी का नेतृत्व, बीजेपी के केंद्र और प्रदेश के नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के परिश्रम के साथ जनता के आशीर्वाद से जीत मिली है. इसी का नतीजा है कि दोनों 'चुनौतीपूर्ण' लड़ाई को बीजेपी ने जीत में बदल कर 2024 का दूरगामी सन्देश दे दिया है. ये पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की विकासशील और गरीब कल्याणकारी योजनाओं का नतीजा है, डबल इंजन की सरकार पर जनता का भरोसा. बीजेपी पर जनता का भरोसा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- जनता ने दिया है 2024 के लिए आशीर्वाद

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा यूपी में लोकसभा की दो सीटों के परिणाम आने के बाद हृदय से स्वागत करने वाला हूं. प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का साथ और जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ . दोनों चुनौतिपूर्ण  सीट जीतने के बाद दुरगामी संदेश दे दिया है. जनता ने 2024 का आशीर्वाद दिया है. 

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- परिवादवाद को जनता स्वीकार नहीं करेगी

योगी  परिवारवादी, साम्प्रदायिक, जातिवादी, माफिया ताकतों को जनता ने आज स्पष्ट सन्देश दिया है. जनता ऐसे लोगों को किसी तरह स्वीकार करने को तैयार नहीं है. बीजेपी के नेतृत्व में सकारात्मक सोच और कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढाने के अभियान की विजय है. यूपी में 2024 के चुनाव का ये दूरगामी सन्देश है. यूपी में 80 में से 80 सीटें जीतने का संदेश आज जनता ने दिया है. कार्यकर्ताओं ने कठिन चुनौती पर सफलता प्राप्त करने के लिए जो मेहनत की, उसके लिए उन्हें बधाई है.

आजमगढ़ में जीत के बाद निरहुआ ने दी पहली प्रतिक्रिया

आजमगढ़ लोकसभा उपचुवान में जीत के बाद निरहुआ ने पहली प्रतिक्रिया दी है. निरहुआ ने कहा कि "जनता की जीत! आजमगढ़वासियों आपने कमाल कर दिया है. यह आपकी जीत है. उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिस तरीके से आप सबने बीजेपी को प्यार, समर्थन और आशीर्वाद दिया, यह उसकी जीत है. यह जीत आपके भरोसे और देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत को समर्पित है."


रामपुर की हार पर अब्दुल्ला आजम का बयान

रामपुर की हार पर अब्दुल्ला आजम ने कहा है कि इस तरह के चुनाव नहीं होने चाहिए. उन्होंने कहा लोकतंत्र पर ठोकतंत्र भारी पड़ रहा है. 

सीएम योगी ने रामपुर की जनता का किया धन्यवाद

रामपुर में बीजेपी की जीत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, "यह विजय भाजपा के यशस्वी नेतृत्व तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम व डबल इंजन की भाजपा सरकार द्वारा स्थापित सुशासन का सुफल है. रामपुर की जनता का हृदय की गहराइयों से आभार. रामपुर लोक सभा सीट पर उपचुनाव में मिली विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में जन-कल्याणकारी नीतियों पर डबल इंजन की बीजेपी सरकार के प्रति आमजन के विश्वास की मुहर है.

अखिलेश यादव और आजम खां को जनता दे रही जवाब- केशव प्रसाद मौर्य

रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "अहंकार और गुंडागर्दी को रामपुर और आजमगढ की जनता मतगणना के रुझानों में जबाब दे रही है. तुष्टिकरण, गुंडागर्दी, जातिवाद से चुनाव नहीं जीत सकते हो, सदन में अखिलेश यादव जी और सभा में मोहम्मद आजम खां के द्वारा किए गये मेरे अपमान का पिछड़ा वर्ग के साथ सभी वर्ग जबाब दे रहे हैं."

कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद बोले- जनता ने विकास के नाम पर लगाई मुहर

कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने रामपुर लोकसभा उपचुनाव की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि रामपुर की जनता ने पीएम मोदी और सीएम योगी के नीतियों पर आस्था दिखाते हुए बीजेपी पर विश्वास जताया है और विकास के नाम पर मुहर लगाई है. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के लिए केंद्र और राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.

रामपुर जीत पर ब्रजेश पाठक ने जनता का किया धन्यवाद

रामपुर की जीत पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम रामपुर में जीते हैं. हम आजमगढ़ में भी दूसरों से आगे हैं. मैं उन मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जो हमें पीएम मोदी की कई कल्याणकारी योजनाओं और सीएम के प्रदर्शन के आधार पर जीत दिला रहे हैं.

घनश्याम सिंह लौधी को मिला जीत का सर्टिफिकेट

मुख्य निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने नवनिर्वाचित सांसद घनश्याम सिंह लोधी को सौंपा जीत का सर्टिफिकेट.

चार बजे पार्टी ऑफिस पहुंचेंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार बजे पार्टी ऑफिस पहुचेंगे. सीएम योगी मीडिया प्रतिनिधियों से भी बातचीत करेंगे. रामपुर और आजमगढ के चुनावी नतीजों को लेकर सीएम चर्चा करेंगे.

रामपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी जीते

रामपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने जीत दर्ज की है.

आजमगढ़ में बीजेपी 10,854 वोट से आगे

आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ 10,854 वोट से आगे चल रहे हैं. यहां भी अब बीजेपी की जीत तय मानी जा रही है.

रामपुर में बीजेपी 41,675 वोट से आगे

रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी 41,675 वोट से आगे चल रहे हैं.

आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी 11,740 वोट से आगे

आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ 11,740 वोट से आगे चल रहे हैं. हालांकि अभी 4 राउंड की गिनती बाकी है.

आजमगढ़ में बीजेपी 7224 वोट से आगे

आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ 7224 वोट से आगे चल रहे हैं. 

बीजेपी संगठन महामंत्री ने रामपुर सीट पर किया जीत का दावा

बीजेपी संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने रामपुर में जीत का दावा कर दिया है. 

आजमगढ़ में निरहुआ 5,190 वोट से आगे

आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ 5,190 वोट से आगे चल रहे हैं. 

आजमगढ़ में बीजेपी 3033 वोट से आगे

आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ 3033 वोट से आगे चल रहे हैं. हालांकि अभी यहां 10 राउंड की गिनती होनी है.

रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी 19 हजार से ज्यादा वोट से आगे

रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी 19 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रहे हैं.

आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी 1935 वोट से आगे

आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी 1935 वोट से आगे चल रहे हैं.

आजमगढ़ में फिर बीजेपी 2409 वोट से आगे

आजमगढ़ में बीजेपी और सपा के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. एक बार फिर यहां से बीजेपी 2409 वोट से आगे चल रही है.

आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी 826 वोट से आगे

आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी 826 वोट से आगे चल रहे हैं.

रामपुर में बीजेपी की जीत लगभग तय

रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी की जीत लगभग तय मानी जा रही है.

रामपुर में बड़ी लीड के ओर बीजेपी, 14,140 वोट की बढ़त

रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी बड़ी लीड के ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने अब इस सीट पर 14,140 वोट की बढ़त बना ली है. हालांकि यहां से सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने एक वक्त 15 हजार की लीड ले रखी थी.

रामपुर में बड़ी लीड की ओर बीजेपी प्रत्याशी

रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी बड़ी लीड की ओर बढ़ रहे हैं. यहां बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी ने 11,484 वोट की बढ़त बना ली है. जबकि एक वक्त पर सपा के आसिम राजा 15 से ज्यादा वोट से आगे चल रहे थे.

आजमगढ़ में कम हुई बीजेपी की बढ़त

आजमगढ़ में बीजेपी के बढ़त लगातार कम हो रही है. अब बीजेपी के प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ 1,814 वोट से आगे चल रहे हैं. जो एक वक्त 7 हजार से ज्यादा वोट से लीड कर रहे थे.

सपा कार्यलाय पहुंचे पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव लोकसभा उपचुनाव में गिनती के दौरान लखनऊ में पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं. 

आजमगढ़ में दिनेश लाल निरहुआ 3,529 वोट से आगे

आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ 3,529 वोट से आगे चल रहे हैं. 

रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी 6,872 वोट से आगे

रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी 6,872 वोट से आगे चल रहे हैं.

आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी 5,082 वोट से आगे

आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ 5,082 वोट से आगे चल रहे हैं.

रामपुर में 11 राउंड की गिनती बाकी

रामपुर में 11 राउंड की गिनती बाकी है. यहां 17 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के घनश्याम लोधी 3149 वोट से आगे चल रहे हैं.

रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी अब 3,149 वोट से आगे

रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने अब 3,149 वोट से बढ़त बना ली है. हालांकि एक वक्त पर सपा प्रत्याशी आसिम राजा 15 हजार से ज्यादा वोट से आगे चल रहे थे.

आजमगढ़ सीट पर बीजेपी 6200 वोट से आगे

आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्यासी दिनेश लाल निरहुआ करीब 17 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद करीब 6200 वोट से आगे चल रहे हैं.

आजमगढ़ में दिनेश लाल निरहुआ ने बनाई 6,093 वोट की बढ़त

आजमगढ़ में दिनेश लाल निरहुआ ने 6,093 वोट की बढ़त बनाई है. हालांकि एक वक्त यहां से सपा प्रत्याशी 9 हजार के करीब वोटों से आगे चल रहे थे.

रामपुर में 17 राउंड की गिनती के बाद बड़ा उलटफेर

रामपुर में 17 राउंड की गिनती के बाद बड़ा उलटफेर हुआ है. यहां सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने एक वक्त 15 हजार से ज्यादा वोट से बढ़त बना ली थी. लेकिन अब वे बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी से 5,381 वोट से आगे चल रहे हैं.

रामपुर में बड़ा उलडफेर, 5,381 वोट से बीजेपी आगे

रामपुर में एक बड़ा उलटफेर हुआ है. यहां सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने एक वक्त 15 हजार से ज्यादा वोट से बढ़त बना ली थी. लेकिन अब वे बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी से 5,381 वोट से आगे चल रहे हैं.

आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी 7,170 वोट से आगे

आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ 7,170 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं एक वक्त यहां सपा प्रत्याशी 9 हजार वोट से आगे चल रहे थे.

रामपुर में सपा के पास अब 1 हजार की लीड

रामपुर में सपा प्रत्याशी आसिम राजा की लीड लगातार कम होती जा रही है. यहां अब केवल 1 हजार की लीड रह गई है, जो एक वक्त 15 हजार से ज्यादा थी.

आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी 7,040 वोट से आगे

आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ 7,040 वोट से आगे चल रहे हैं. 

जनता ने कमल खिलाने का मन बनाया है- दिनेश लाल निरहुआ

बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा है कि जनता ने इस बार आजमगढ़ सीट पर कमल खिलाने का मन बना लिया है.

रामपुर में सपा प्रत्याशी 1548 वोट से आगे

रामपुर सीट पर समीकरण तेजी से बदल रहे हैं. यहां 15 हजार वोट से आगे होने के बाद लीड लगातार कम हो रही है, अब सपा प्रत्यासी आसिम राजा 1548 वोट से आगे चल रहे हैं.

आजमगढ़ में 15 राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी 5,033 वोट से आगे

आजमगढ़ में 15 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. 15 राउंड की गिनती के बाद यहां से बीजेपी के दिनेश लाल निरहुआ 5,033 वोट से आगे चल रहे हैं.

रामपुर में सपा प्रत्याशी 7,072 वोट से आगे

रामपुर में सपा प्रत्याशी आसिम राजा 7,072 वोट से आगे चल रहे हैं. हालांकि एक समय उनके पास करीब 15 हजार वोट की लीड थी.

कोई चिंता की बात नहीं है- सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव

बीजेपी से पिछड़ने के बाद सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि अभी कोई चिंता की बात नहीं है. हम बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे.

रामपुर में सपा प्रत्याशी 7,587 वोट से आगे

रामपुर में सपा प्रत्याशी आसिम राजा 7,587 वोट से आगे चल रहे हैं. हालांकि एक समय उनके पास 15 हजार वोट की बढ़त थी.

आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ 2530 वोट से आगे

आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ 2530 वोट से आगे निकल गए हैं. यहां 15 राउंड की गिनते के बाद सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव आगे चल रहे थे.

आजगमढ़ में बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ आगे

आजमगढ़ से बीजेपी प्रत्यासी निरहुआ आगे निकल गए हैं. यहां उन्होंने 15 राउंड की गिनते के बाद सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को पीछे छोड़ा है

रामुपर में सपा 15,409 वोट से आगे

रामुपर में सपा प्रत्याशी आसिम राजा 15,409 वोट से आगे चल रहे हैं. यही सपा को अब तक 1,89,424 वोट मिली हैं. जबकि बीजेपी के घनश्याम लोधी को 1,76,930 वोट मिले हैं.

आजमगढ़ में 15 राउंड की गिनती पूरी

आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान 15 राउंड की गिनती पूरी हो गई है. यहां सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने 3,050 वोट से आगे चल रहे हैं.

रामपुर में सपा प्रत्याशी 9,822 वोट से आगे

रामपुर में सपा प्रत्याशी आसिम राजा 9,822 वोट से आगे चल रहे हैं.

आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी 5,336 वोट से आगे

आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 5,336 वोट से आगे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ चल रहे हैं.

समय के साथ लीड बढ़ेगी- सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव

आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि अभी तो लीड कम है, समय के साथ ये लीड और बड़ी होते जाएगी. हम यहां पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे.

आजमगढ़ में बड़ी बढ़त के ओर सपा प्रत्याशी

आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी लागातर अपनी बढ़त को बढ़ाते जा रहे हैं. 10 राउंड की गिनती के बाद सपा के आसिम राजा को 1,66,993 और बीजेपी के घनश्याम लोधी को 1,55,333 वोट मिले हैं. वहीं सपा प्रत्याशी ने अब 11,660 वोट की बढ़त बना ली है.

रापमुर में सपा प्रत्याशी 11,035 वोट से आगे

रापमुर में सपा प्रत्याशी आसिम राजा 11,035 वोट से आगे चल रहे हैं. यहां दसवें राउंड की गिनती खत्म होने के बाद उनकी बढ़ती जा रही है.

आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव 4,227 वोट से आगे

आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव 4,227 वोट से आगे चल रहे हैं. उनके बाद करीब 10 हजार वोट की लीड थी. लेकिन दसवें राउंड की गिनते के बाद ये लीड लगातार कम होती जा रही है.

हम जमीन से जुड़े नेता हैं- सपा प्रत्याशी आसिम राजा

रामपुर में सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने कहा है कि हम जमीन से जुड़े नेता हैं. हम घर बैठकर राजनीति नहीं करते हैं.

रामपुर में सपा के आसिम राजा 7816 वोट से आगे

रामपुर में सपा के आसिम राजा 7816 वोट से आगे चल रहे हैं.

आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव 7547 वोट से आगे

आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव 7547 वोट से आगे है. हालांकि पहले ये फासला ज्यादा था लेकिन अब इसमें कमी आई है.

आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी 8578 वोटों से आगे

आजमगढ़ से सपा के धर्मेंद यादव 8578 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां सपा को अब तक 42,297, बीजेपी 32,982 और बसपा 33,719 वोट से आगे हैं.

रामपुर में सपा के आसिम राजा 10,447 वोट से आगे

रामपुर सीट पर सपा के आसिम राजा 10,447 वोट से आगे हो गए हैं.

रामपुर में सपा के आसिम राजा 9987 वोट से आगे

रामपुर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी आसिम राजा 9987 वोट से आगे चल रहे हैं.

आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव 4917 वोट से आगे

आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने 4917 वोट की बढ़त बना ली है.

रामपुर सीट पर सपा प्रत्याशी आसिम राजा 848 वोट से आगे

रामपुर सीट पर एक बार फिर सपा प्रत्याशी आसिम राजा आगे हो गए हैं. यहां सपा 848 वोट से आगे है, जबकि बीजेपी प्रत्याशी दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. 

आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी ने बनाई बढ़त, धर्मेंद्र यादव 150 वोट से आगे

आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी एक बार फिर से आगे हो गए हैं. यहां से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 150 वोट से आगे हो गए हैं. 

आजमगढ़ में तीसरे नंबर पर फिसली सपा, बीजेपी ने बनाई बढ़त

आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव शुरूआती के बाद तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. यहां बीजेपी के निरहुआ ने 745 वोटों से आगे हैं. बीजेपी को दूसरे राउंड की गिनती के बाद 15,622, बसपा 14,877 और सपा 13,339 वोट मिले हैं.

आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी ने बनाई 1377 वोट की बढ़त

आजमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने बढ़त बना ली है. यहां से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ने 1377 वोट की बढ़त बनाई हुई है.

रामपुर में बीजेपी के घनश्याम लोधी 2810 वोट से आगे

रामपुर में दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद कुल पांच विधानसभाओं पर बीजेपी 2810 वोट से आगे चल रही है. यहां दूसरे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी को अब तक 23,989 और सपा प्रत्याशी आसिम राजा 21,179 वोट मिले हैं.

रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी 2810 वोट से आगे

रामपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्यासी घनश्याम लोधी ने बढ़त बना ली है. दूसरे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने 2810 वोट से बढ़त बनाई है.

संगरूर में आप प्रत्याशी पीछे, अकाली दल आगे

संगरूर लोकसभा उपचुनाव परिणाम : भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार SAD (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान आगे चल रहे हैं, AAP के गुरमेल सिंह पीछे चल रहे हैं. बरनाला में वोटों की गिनती जारी है. संगरूर लोकसभा सीट AAP के भगवंत मान के पंजाब के CM बनने के बाद खाली हुई थी.

आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी 2100 से ज्यादा वोट से आगे

आजमगढ़ में दूसरे राउंड की गिनती जारी है. इस दौरान आजमगढ़ में दूसरे राउंड के गिनती के दौरान सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने 2100 से ज्यादा मतों की बढ़त बनाई हुई है.

आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव 1721 वोट से आगे

आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने एकबार फिर से बढ़त बना ली है. यहां से सपा प्रत्याशी 1721 आगे चल रहे हैं.

आजमगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ने बनाई बढ़त

आजमगढ़ लोकसभा सीट पर मतगणना शुरू हो चुकी है. यहां शुरुआती रुझानों में सपा प्रत्याशी ने बढ़त बनाई थी. लेकिन इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ने बढ़त बना ली है.

रामपुर में भी सपा प्रत्याशी आसिम राजा आगे

रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के रुझान आने शुरू हो गई है. यहां दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.

दूसरे राउंड की गिनती में भी धर्मेंद्र यादव आगे

आजमगढ़ लोकसभा सीट पर दूसरे राउंड की गिनती पूरी होने वाली है. दूसरे राउंड की गिनती के बाद यहां से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव आगे हैं.

रामपुर के FCI गोदाम में मतगणना जारी

रामपुर में उपचुनाव के बाद आज मतगणना हो रही है. यहां FCI गोदाम में मतगणना जारी है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं.

रामपुर लोकसभा उपचुनाव में मतगणना जारी

उत्तर प्रदेश: रामपुर लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव मतगणना जारी है. यहां 23 जून को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था.

हर जगह सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं- रामपुर एसपी

रामपुर एसपी ने अशोक कुमार कहा है कि जनपद और कस्बे में हर जगह हमने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं। कोई भी समस्या नहीं होगी. एंट्री गेट पर हम सभी की ID देखने के बाद जाने की अनुमति दे रहे हैं, चाहे वो हमारे सुरक्षाकर्मी हीं क्यों ना हो. मेरा सभी से अनुरोध है कि आप अफवाहों पर ध्यान ना दें.

आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव ने बनाई 1 हजार वोटों की बढ़त

आजमगढ़ में मतगणना शुरू हो चुकी है. यहां सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने शुरूआती रूझानों में एक हजार वोटों की बढ़त बना ली है.

आजमगढ़ में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव से पुलिस की नोकझोक

आजमगढ़ में पुलिस के साथ सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की नोकझोक हुई है. पुलिस ने उन्हें स्ट्रॉग में जाने से रोका तो ये नोकझोक हुई.

आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव आगे

दोनों लोकसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है. वहीं आजमगढ़ में शुरूआती रूझानों में सपा के धर्मेंद्र यादव आगे चल रहे हैं.

रामपुर में 32 राउंड की होगी गिनती

रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर गिनती शुरू हो गई है. यहां कुल 32 राउंड की गिनती होगी.

रामपुर में मतगणना से पहले सुरक्षा में 2000 पुलिसकर्मी तैनात

रामपुर में 8:00 बजे से शुरू मतगणना होगी. इसके लिए नवीन मंडी स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतगणना के लिए लगभग 400 मतगणना कर्मी लगाए गए हैं. सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के 2000 पुलिस कर्मी, 5 कंपनी सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्स, 2 कंपनी पीएसी, 1 प्लाटून आई.टी.वी.पी के जवान लगाए गए हैं.

रामपुर के नवीन मंडी में होगी मतगणना, गिनती में लगे 400 कर्मी

रामपुर में 8:00 बजे से शुरू मतगणना होगी. इसके लिए नवीन मंडी स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतगणना के लिए लगभग 400 मतगणना कर्मी लगाए गए हैं. 

मतगणना के लिए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम

दोनों सीटों पर मतगणना के लिये सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गयी है.

पहले डाक और फिर ईवीएम के वोटों की होगी गिनती

आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. इन सभी सीटों पर मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी. सबसे पहले डाक से प्राप्त मतों की गिनती शुरू होगी और इसके बाद ईवीएम खोला जायेगा.

सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना

23 जून को उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. इन सभी सीटों पर मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी.

आज आएंगे आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव के रिजल्ट

उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट रविवार को आएगा, इन दोनों ही सीटों पर बीते 23 जून को वोटिंग हुई थी. यहां वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी.

बैकग्राउंड

Bypolls Results 2022 Live: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और पांच अन्य राज्यों की तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में 23 जून को मतदान हुआ था. इन सभी सीटों पर रविवार को मतों की गिनती होगी. इस उपचुनाव में उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. इन दोनों सीटों पर भी 23 जून को ही वोटिंग हुई थी. 


इन्होंने दिया था इस्तीफा
इन सभी सीटों पर मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू होगी. सबसे पहले डाक से प्राप्त मतों की गिनती शुरू होगी और इसके बाद ईवीएम खोला जायेगा. मतगणना के लिये सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गयी है. उत्तर प्रदेश की दो सीटों के अलावा पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हुआ था. जिसके नतीजे रविवार को ही आएंगे. उत्तर प्रदेश में दोनो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव कराने की जरूरत इसलिए हुई है कि प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और पार्टी नेता आजम खान ने जीत के बाद इस्तीफा दे दिया था. दोनों नेता क्रमश: आजमगढ़ और रामपुर से सांसद थे, इन्होंने विधायक बनने के बाद त्यागपत्र दे दिया था.


ये हैं उम्मीदवार
रामपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने घनश्याम सिंह लोधी को मैदान में उतारा है, जो हाल ही में पार्टी में शामिल हुये हैं. सपा ने आसिम रजा यहां से उतारा है जो आजम खान के पसंदीदा उम्मीदवार हैं. वहीं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की अगुवाई वाली बसपा ने इस सीट से उम्मीदवार नहीं उतारा है.


वहीं दूसरी ओर आजमगढ़ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. यहां बीजेपी ने प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को चुनावी अखाड़े में उतारा है. निरहुआ का मुकाबला सपा के धर्मेंद्र यादव और बसपा के शाह आलम ऊर्फ गुड्डू जमाली से होगा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.