गोरखपुर, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों में फैली हिंसा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। गोरखपुर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। यही नहीं किसी भी तरह की अफवाह रोकने के लिये सोशल मीडिया की निगरानी भी बढ़ा दी गई है। जिले में पांच अपर जिलाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 14 उपजिलाधिकारियों व 107 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भी तैनात किया गया है। सभी अधिकारी सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक अपने-अपने क्षेत्र में लगातार दौरा कर कानून-व्यवस्था पर नजर रखेंगे। जिला कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी चंद्रशेखर मिश्र अपर जिला मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं।


शहर में धारा 144 लागू


गोरखपुर के जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन ने कहा कि जिले में कड़ी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये धारा 144 लगाई गई है। जनता से अपील है कि वह किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दे, कोई भी जानकारी जो समाज में विद्वेष पैदा करने वाली हो, सोशल मीडिया पर साझा न करें। गड़बड़ी करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।