नागरिकता काननू के खिलाफ एएमयू में विरोध प्रदर्शन जारी, जेएनयू के छात्र नेता शामिल हुये
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन का दौर जारी है। अब इस विरोध प्रदर्शन में जेएनयू के छात्र नेता भी शामिल होकर विरोध जता रहे हैं।
अलीगढ़, एबीपी गंगा। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। 15 दिसंबर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुए बवाल के बाद लगातार 19 से दिन धरना प्रदर्शन जारी है। धरना प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए गुरुवार को जेएनयू की छात्र संघ उपाध्यक्ष सारिका और छात्र नेता अमित आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डक प्वाइंट स्थित धरना प्रदर्शन पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से देश की सरकार द्वारा तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है, वह बहुत घातक और खतरनाक है।
जिस तरह से जेएनयू के अंदर पुलिस ने तानाशाही दिखाते हुए छात्रों पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किया गया जिसमें एक छात्र की मौत हो गई वैसा ही नजारा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भी देखने को मिला। उन्होंने कहा कि शांति पूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। इतना ही नहीं छात्रों के ऊपर इलीगल वेपंस व अन्य चीजों का इस्तेमाल किया गया जिससे कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए और कई छात्रों के बवाल के दौरान हाथ कट गए।
छात्र नेताओं ने आरोप लगाते हुये कहा कि एएमयू पुलिस प्रशासन का सपोर्ट कर रहा है। जिस तरह से एएमयू अचानक बंद कर दिया गया और अब 6 तारीख को विश्वविद्यालय खोलना था लेकिन एएमयू चांसलर तारीख मंसूर ने खुलने की तारीखों को आगे बढ़ा दिया है, इससे यूनिवर्सिटी के छात्रों की पढ़ाई लिखाई के साथ शैक्षणिक कार्य में भी पिछड़ता जा रहा है। सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा चाहे जो कुछ हो जाए।