हापुड़, एबीपी गंगा। देशभर में नागरिकता संशोधन बिल (सीएए) के विरोध में हिंसा भड़काने के मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का नाम प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने इस संगठन के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी। इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए रविवार को उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में सिटी कोतवाली पुलिस ने पीएफआई के एक सदस्य को पुरानी चुंगी से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित के बैंक खातों को खंगालने के साथ अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है, आरोपित उपद्रव मचाने में भी शामिल था ।
बता दें कि सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के नाम पर पीएफआई द्वारा भीड़ को भड़काने और हिंसा फैलाने के लिए हापुड़ समेत कई जनपदों में मोटी रकम बैंक में जमा कराई गई थी।
गौरतलब है कि सीएए के विरोध में 20 दिसंबर, 2019 को हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे उपद्रवियों ने जमकर बवाल मचाया था। सूत्रों के मुताबिक, ईडी की जांच में सामने आया था कि हिंसा फैलाने में पीएफआई का भी हाथ था। ईडी की जांच रिपोर्ट में पीएफआई द्वारा भीड़ को भड़काने और हिंसा फैलाने के लिए जनपद हापुड़ समेत प्रदेश के कई अन्य जनपदों में भी मोटी रकम इकट्ठा कराए जाने का मामला संज्ञान में आया था।इस रकम को पीएफआई के देशभर में खुले कुल 73 बैंक खाते में जमा कराया गया। ये करीब 120 करोड़ रुपए की धनराशि बताई जा रहा है।
रविवार को पुलिस ने उपद्रव में शामिल व पीएफआई के सक्रिय सदस्य थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव अठसैनी निवासी नदीम को बुलंदशहर रोड स्थित पुरानी चुंगी से गिरफ्तार किया गया। वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपित के उपद्रव में शामिल होने के साक्ष्य मिले हैं। आरोपित साल 2012 से पीएफआई का सक्रिय सदस्य है। इस संगठन के कुछ अन्य सदस्यों के नाम भी प्रकाश में आए हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है।
गिरफ्तार आरोपित के बैंक खातों की जांच कराई जा रही है। जनपद से पीएफआई द्वारा की गई फडिंग के मामले में आरोपित की अहम भूमिका प्रकाश में आ रही है। हालांकि,अभी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें: