CAA Protest: हिंसा के बाद प्रयागराज की तस्वीर, सामान्य होते हालात; इंटरनेट-SMS पर रोक बरकरार
CAA Protest: हिंसा के बाद प्रयागराज के हालात अब सामान्य होते दिख रहे हैं। सोमवार को सड़क पर आवाजाही नजर आईं। बाजारों में भी चहलकदमी दिखी। हालांकि, इंटरनेट और SMS पर रोक लगातार पांचवें दिन भी बरकरार है।
प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर मचे कोहराम के बाद संगम नगरी प्रयागराज में हालात अब धीरे -धीरे सामान्य हो रहे हैं। आम जन -जीवन पटरी पर लौटने लगा है। हालांकि इंटरनेट सेवा और एसएमएस पर लगी रोक सोमवार को पांचवें दिन भी जारी है। इंटरनेट और एसएमएस बंद होने से जहां एक तरफ लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं इसकी वजह से भ्रम व आशंका अब भी बनी हुई है।
हालात भले ही सामान्य हो गए हों, लेकिन माहौल में हल्का तनाव अब भी बरकरार है, लेकिन सोमवार को ज्यादातर दुकानें खुली हुई हैं और बाज़ार में चहल पहल भी बढ़ी है। हालांकि, सड़कों पर अब भी पहले जैसी भीड़ भाड़ नहीं है। यहां अब भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। पुलिस और पीएसी के साथ ही पैरा मिलिट्री फ़ोर्स लगातार गश्त कर रही हैं।
पुलिस और प्रशासन के अफसरान मस्जिदों व मदरसों के साथ ही शहर के पुराने इलाके में जाकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। दो दिनों में सड़कों पर कोई बड़ा प्रदर्शन भी नहीं हुआ है। हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं, लेकिन रोज़मर्रा की तरह ज़िंदगी अभी पूरी तरह पटरी पर नहीं आ सकी है।
अफसरों का कहना है कि हालात पूरी तरह सामान्य होने के बाद ही इंटरनेट सेवाएं और एसएमएस सुविधा बहाल की जाएगी। प्रशासन ने बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर उनसे अपील जारी कराने की भी तैयारी की है। लोगों का गुस्सा न भड़के, इसलिए अभी जिन दस हज़ार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, उनके खिलाफ अभी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यहां बारहवीं क्लास तक के सभी स्कूल कॉलेज पांच जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:
CAA और NRC के विरोध में कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन आज, जानें- हिंसा के बाद यूपी का हालCAA Protest:'तुमने तो गोलियां चलवाईं, हमने तो आंसू पोछे....' कांग्रेस का बीजेपी पर तंज