Citizenship Amendment Act: पीएसी की 179, CAPF की 100 कंपनी तैनात, CAA लागू होने के बाद सुरक्षा तगड़ी
CAA Rules: नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना कल 11 मार्च को जारी कर दी गई. उत्तर प्रदेश में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से खास तैयारी की है. सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
CAA Rules Notification: नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट है. डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि सीएए लागू होने की संभावना कुछ समय पहले से लगाई जा रही थी. केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है. यूपी पुलिस के सामने शांति व्यवस्था को बनाए रखने की चुनौती है. डीजीपी ने कहा कि संवेदनशील जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर एहतियात बरती जा रही है. सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल को लगाया गया है.
CAA लागू होने के बाद यूपी में अतिरिक्त बल तैनात
179 कंपनी पीएसी, 100 कंपनी सीएपीएफ की तैनाती की गई है. तकनीकी संसाधन, ड्रोन कैमरे की मदद से पूरे पर प्रदेश में नजर रखी जा रही है. संवेदनशील प्रकरणों को डील करने की जो उपकरण होते हैं वह भी हमारे पास है ।उन्होंने कहा की प्रदेश में सेक्टर स्कीम लागू है।सीएए से फील्ड अधिकारियों को अवगत करा दिया गया था. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहले से पुलिस की तैयारी थी. पीस कमेटी, धार्मिक गुरुओं, सिविल डिफेंस के लोगों से बातचीत कर ली गई थी.
पुलिस मुख्यालय से सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग
उन्होंने स्पष्ट कहा कि सीएए से किसी की नागरिकता जानी नहीं है. डीजीपी प्रशांत कुमार का कहना है कि संवेदनशील प्रकरणों से निबटने में पुलिस बल के पास प्रयाप्त उपकरण हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में सेक्टर स्कीम लागू है. राहत की बात है कि यूपी में अभी तक अप्रिय घटना की सूचना नहीं प्राप्त हुई है. पुलिस का नेटवर्क फील्ड में काम कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में भी कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी. अराजक तत्वों और उपद्रवियों की पहचान की गई है. पुलिस की टीम लगातार निगरानी रख रही है. डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग पुलिस मुख्यालय के स्तर से 24 घंटे हो रही है.