Citizenship Amendment Act: अलीगढ़ में बीजेपी की मुस्लिम महिला नेता रूबी आसिफ खान ने नागरिकता संशोधन कानून का स्वागत किया है. उन्होंने मुसलमानों को नसीहत देते हुए कहा कि सीएए से घबराने की जरूरत नहीं. मुसलमानों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर मुसलमानों को भड़काने का आरोप लगाया. रूबी आसिफ खान ने कहा कि सीएए नागरिकता देने के लिए पास किया गया है ना कि नागरिकता छीनने के लिए आया है. उन्होंने हिंदू मुसलमानों से मिलजुल कर रहने की अपील की. होली के बाद ईद को दोनों समुदाय के लोग मिलकर मनाएं. किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें. रूबी आसिफ खान ने रमजान माह में पीएम मोदी और सीएम योगी का खून से तिलक किया. 


बीजेपी की मुस्लिम महिला नेता ने CAA का किया स्वागत


बीजेपी की मुस्लिम महिला नेता ने कहा कि बीजेपी सरकार के लाए गए कानून का सभी लोग समर्थन करें. बता दें कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने 11 मार्च, 2024 को विवादास्पद नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने की घोषणा की है. लोकसभा चुनाव से पहले सीएए की अधिसूचना जारी होने पर विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. सत्तरूढ़ दल के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत कर रहे हैं. अलीगढ़ में सीएए के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था.


मुसलमान विपक्ष के अफवाहों पर ध्यान न दें-रूबी आसिफ


अब सीएए लागू होने पर खुशियां मनाई जा रही है. बीजेपी की मुस्लिम महिला नेता रूबी आसिफ खान ने सीएए के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने बीजेपी सरकार के कानून की जमकर प्रशंसा की. रूबी आसिफ खान हिंदू देवी देवताओं की पूजा से कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं. पूर्व में रूबी के परिवार पर जानलेवा हमला भी हो चुका है. मौलानाओं की तरफ से फतवे भी जारी किए गए हैं. रूबी खान अक्सर विवादों में बनी रहती हैं. 


Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में सीएम बदलने पर जयंत चौधरी ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?