Ravi Shankar Prasad on CAA: नागरिकता संशोधन कानून पर सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी रोहिंग्या को प्रदेश में बसाती हैं और दूसरी तरफ शरणार्थी बताकर हमदर्दी भी जताती हैं. उन्होंने कहा कि सीएए पर ममता बनर्जी का रुख अनुचित है. रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी वोट बैंक की राजनीति कर रही हैं. सीएए पर लोगों को गुमराह करना बंद करना चाहिए. उन्होंने फिर दोहराया कि सीएए नागरिकता छीनने का नहीं, बल्कि तीन पड़ोसी मुल्कों से आए शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून है.
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर कसा तंज
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस क भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जब सियासी जमीन नहीं बचती है तो चंदा भी नहीं मिलता है. रविशंकर प्रसाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर पलटवार कर रहे थे. उन्होंने कहा था बैंक अकाउंट फ्रीज हो जाने की वजह से कांग्रेस पार्टी के पास चुनाव लड़ने का पैसा नहीं बचा है. लोकसभा चुनाव से पहले आ रहे ओपिनियन पोल के सवाल का जवाब भी उन्होंने दिया. बीजेपी सांसद ने कहा कि लोगों को अभी इंतजार करना चाहिए. सर्वे और वास्तविक आंकड़ों में अंतर होता है. उन्होंने सर्वे के सम्मान की बात कही.
ओपिनियन पोल पर बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले सर्वे ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी की हार दिखाया था. मध्य प्रदेश के नतीजों पर भी सर्वे में संशय बना हुआ था. उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. बता दें कि 11 मार्च को केंद्र सरकार ने विवादास्पद नागरिकता संशोधन कानून के नियम की अधिसूचना जारी कर दी. संसद के दोनों सदनों ने दिसंबर 2019 में सीएए पास किया था. सीएए के जरिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है. विपक्ष लोकसभा चुनाव की टाइमिंग से सवाल को जोड़ रहा है.