CAA Violence: मेरठ में नहीं घुसने दिए गए राहुल-प्रियंका, आधे रास्ते से पुलिस ने वापस लौटाया
CAA Violence: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को मेरठ में घुसने नहीं दिया गया। पुलिस ने उन्हें आधे रास्ते से वापस लौटा दिया।
मेरठ, एबीपी गंगा। नागरिकता संशोधन बिल (CAA) को लेकर सियासत तेज है। इसे लेकर कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। जहां मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को मेरठ जाने से रोक दिया गया है। प्रियंका और राहुल नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में मेरठ में हुई हिंसा में मारे गए युवकों के परिजनों से मिलने जा रहे थे। पुलिस ने मेरठ के परतापुर बाईपास के पास से उन्हें रोक दिया और मेरठ में दाखिल होने नहीं दिया। इसपर राहुल ने सवाल किया है कि आखिर पुलिस हमें पीड़ितों से क्यों नहीं मिलने दे रही है।
बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन दोनों को मेरठ सीमा से सटे मोहिउददीनपुर के पास ही रोकने की तैयारी में था। यहां तक की खरखौदा की तरफ भी भारी पुलिस बल की तैनाती थी, लेकिन पुलिस ने जैसे ही मोहिउददीनपुर के समीप राहुल- प्रियंका की गाड़ी को रोकने की कोशिश की, तो उनके काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ओवरटेक करते हुए सीओ और पुलिसकर्मियों की गाड़ी से आगे निकल गए।
बता दें कि सीएए को लेकर हुई हिंसा के बाद मेरठ में धारा 144 लगा दी गई थी। राहुल और प्रियंका को मेरठ सीमा पर लिखित जानकारी देकर ये बताया गया कि वो जिस इलाके में जाना चाहते हैं, वह संवेदनशील इलाका है। धारा 144 के बाद भी अगर वे इस क्षेत्र में जाते हैं और वहां यदि शांति व्यवस्था भंग होती है तो इसके लिए वे जिम्मेदार होंगे। ये लिखित जानकारी मिलने के बाद वे लोग वापस लौट गए।
यह भी पढ़ें:
CAA Protest: हिंसा और बवाल के बाद यूपी का माहौल कैसा? जानें- लखनऊ, वाराणसी समेत अपने शहर का हाल