नई दिल्ली, एबीपी गंगा। नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में हुई हिंसा के बाद आज जुमे की नमाज के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। अलग-अलग जिलों में अतिरिक्त फोर्स की तैनानी की गई है। साथ ही, ड्रोन के माध्यम से आसमान से भी निगरानी की जा रही है। प्रदेश के करीब 20 जिलों में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। इनमें लखनऊ, गाजियाबाद समेत तमाम वो शहर शामिल हैं, जहां बीते दिनों सीएए को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए थे।


डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश जारी कर सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए लागू की गई जोन और सेक्टर की व्यवस्था को जारी रखने को कहा है। इसके साथ ही, सभी जिलों की प्रमुख मस्जिदों के इमामों से भी संपर्क स्थापित किया गया है और उनसे नमाज के बाद शांति बनाए रखने की अपील की गई है।


वहीं, प्रदेश के अतिसंवेदनशील जिलों में अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। पिछली बार की तरह उपद्रव न हो, इसके लिए 120 कंपनी पीएसी और लगभग 35 कंपनी अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जा रहा है। इसके अलावा सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, पुलिस उपाधीक्ष, अपर पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षकों की भी तैनाती की गई है। वहीं, पुलिस बलों को पैदल गश्त और लोगों से संवाद स्थापित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।


इन जिलों का इंटरनेट बंद


जुमे की नमाज के बाद कोई अफवाह न फैसले इसके लिए कई जिलों में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है, कई जगह आंशिक तौर पर सेवा प्रभावित रहेगी। इनमें लखनऊ, कानपुर, मेरठ, अलीगढ़, बुलंदशहर, बिजनौर, हापुड़, सहारनपुर, फिरोजाबाद, रामपुर, अमरोहा, बहराइच, बरेली, मुजफ्फरनगर, संभल, आजमगढ़, मुरादाबाद, वाराणसी आगरा जिले शामिल हैं।


यह भी पढ़ें:


विरोध की आड़ में हिंसा, 373 उपद्रवियों को भेजा गया वसूली का नोटिस, जब्त होगी संपत्ति

बीजेपी की नेता रहीं सावित्री बाई फुले ने अब कांग्रेस से दिया इस्तीफा, किया बड़ा ऐलान